Featuredव्यापार

लॉन्च हुईं देश की पहली हाइब्रिड बाइक, जानें इसकी खासियत

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: यामाहा मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल Yamaha FZ-S Fi Hybrid 2025 को लॉन्च कर दिया है। ये बाइक शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 1,44,800 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

कंपनी के मुताबिक,ये नया मॉडल कई नए फीचर्स के साथ आता है। Yamaha FZ-S Fi Hybrid बाइक में 149cc ब्लू कोर इंजन दिया गया है, जो अब OBD-2B मानकों के अुनसार है।

इसमें यामाहा का स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) शामिल है। ये दमदार बाइक रेसिंग ब्लू और स्यान मेटैलिक ग्रे में अवेलेबल होगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक यामाहा की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।इसके साथ ही इस बाइक में 4.2 इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो Y-Connect ऐप से स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है। इसमें Google मैप्स का टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन भी दिया गया है, जिससे आप आसानी से कहीं भी पहुंच सकते हैं।

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि यह तकनीक साइलेंट स्टार्ट और बैटरी-सहायता प्राप्त एक्सेलेरेशन में मदद करती है। अगर इंजन बंद हो जाता है, तो सिर्फ क्लच छोड़ने से बाइक दोबारा स्टार्ट हो जाती है। साथ ही इस नए मॉडल का माइलेज पहले से बेहतर होगा। वहीं जो लोग को अक्सर लंबी यात्रा पर जाते रहते हैं उनके लिए ये बाइक काफी आरामदायक होगी। इसमें हैंडलबार की पोजिशन बेहतर दी गई है, जिससे दस्ताने पहनकर भी आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। FZ-S Fi Hybrid बाइक के हॉर्न स्विच को नई जगह पर शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें :  NEET की तैयारी कर रही छात्रा से 7 महीने तक दुष्कर्म, दो कोचिंग टीचर गिरफ्तार- पीड़िता बोली; अपना केस खुद लड़ूंगी

कस्टमर की जरूरत के हिसाब से बनाई गई है

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन इटारू ओटानी ने कहा कि FZ ब्रांड भारत में यामाहा की सफलता का अहम हिस्सा रहा है। यह कस्टमर की जरूरतों के अनुसार हर पीढ़ी के साथ बेहतर होता गया है। यामाहा ने FZ-S Fi Hybrid में हाइब्रिड तकनीक देकर इसे और बेहतर बनाया है, जिससे इसका परफॉर्मेंस और राइडिंग अनुभव पहले से ज्यादा शानदार हो गया है। FZ सीरीज में हर नया अपडेट ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है। यह बाइक आधुनिक तकनीक और स्टाइलिश डिजाइन का बेहतरीन एग्जांपल है।

यह भी पढ़ें: तांत्रिक ने 5 साल की बच्ची की बलि दी, अपने घर के मंदिर में चढ़ाए खून के छींटे

यह भी पढ़ें: बार-बार प्रेमी के साथ भाग जाती थी पत्नी, पति कर देता था माफ, 5वीं बार भागने पर दे दी सजा-ए-मौत

यह भी पढ़ें: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा था प्रेमी, पकड़े जाने पर पेड़ से बांधकर हुई बेदम पिटाई

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button