छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में 8 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। परिजन ने अस्पताल के जांच लैब तकनीशियन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस पर अस्पताल प्रबंधन की प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डीन ने लैब तकनीशियन को हटा दिया है।
जानकारी के अनुसार मूलत: जशपुर निवासी अपने 8 वर्षीय पुत्र को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। उसका परिवार लगभग 12 साल से बालको में निवासरत है। बालक को खून की जरूरत होने पर उसका ब्लड सैंपल लेकर अस्पताल के टेस्ट लैब में जांच की गई। लैब की ओर से टेस्ट के बाद बी-पॉजीटिव ब्लड होना बताया गया।
तद्पश्चात परिजन ने रक्तदाताओं से संपर्क कर बी-पॉजीटिव ब्लड का इंतजाम कर लिया, लेकिन जब ब्लड चढ़ाने से पहले ब्लड मैच कराया तो क्रॉस मैच से हड़कंप मच गया। दोबारा जांच में बालक का ब्लड ओ-पॉजीटिव होना पाया गया। इससे ब्लड चढ़ाने में देरी हुई। इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजन के आरोप पर अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच कराई। ब्लड जांच में लापरवाही सामने आने पर लैब टेक्नीशियन को हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा रिटायर्ड फौजी, मची अफरातफरी, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
यह भी पढ़ें: कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही…ब्लैक फ़िल्म, मॉडिफाइड साइलेंसर एवं डीजे के विरुद्ध जब्ती की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: शर्मनाक: मां-बेटे मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, व्हाट्सएप पर होता था सौदा

Editor in Chief






