छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिला पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता का गंभीर मामला सामने आया है। थाना करतला में पदस्थ आरक्षक को सेवा आचरण के उल्लंघन और गंभीर लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को आरक्षक को डाक वितरण के लिए कोरबा भेजा गया था। ड्यूटी पूर्ण करने के बाद वह 1 जनवरी 2026 को थाना करतला लौटे, लेकिन नियमों के अनुसार रात्रि मुकाम की सूचना न तो थाने को दी और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी को दी। बिना अनुमति और सूचना के पूरी रात उसके गायब रहने से मामला गंभीर हो गया।
जांच में यह भी सामने आया कि आरक्षक विभागीय नियमों एवं निर्देशों से भली-भांति परिचित होने के बावजूद लगातार लापरवाही बरत रहा था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इसे कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता माना है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आदेश जारी कर 4 जनवरी 2026 से आरक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उसका मुख्यालय रिजर्व केंद्र, कोरबा निर्धारित किया गया है और उसे नियमानुसार केवल जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। उनकी इस कार्यवाही पश्चात पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग की ओर से साफ संदेश दिया गया है कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही तय है।
यह भी पढ़ें: बच्ची पूरा नहीं कर पाई होमवर्क, नाराज महिला टीचर ने इतना पीटा कि टूट गया हाथ; FIR दर्ज

Editor in Chief






