उत्तरप्रदेश
हमीरपुर/स्वराज टुडे: प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मामा ने मंदिर में अपनी ही भांजी की मांग भरकर कर शादी कर ली. दरअसल, मामा ने अपनी बिना मां-बाप की भांजी को अपने घर में पालन-पोषण के लिए रख लिया था, जिसके बाद उसके साथ अवैध संबंध बनाकर उसे गर्भवती कर दिया.
मुकदमे से बचने के लिए भांजी से कर ली शादी
जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो मुकदमे से बचने के लिए मामा ने अपनी ही भांजी से शादी कर ली. मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र का है. माता-पिता की आकस्मिक मौत के बाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अपने ननिहाल में रहने लगी थी, तभी उस पर कलयुगी मामा की नजर पड़ी तो उसने डोरे डालने शुरू कर दिए और अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ अवैध संंबंध बना डाले. इन्हीं अवैध संबंधों की वजह से युवती गर्भवती हो गई, जिसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया तो परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और लोग तरह-तरह के ताने मारने लगे.
अनेक लोगों ने कहा-रिश्ते का हुआ कत्ल
जब युवती के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन युवती को लेकर पुलिस थाने जा पहुंचे. पुलिस ने मामा पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो मामा ने परिजनों और गांव वालों के सामने भांजी से शादी कर उसे अपनी दुल्हन बनाने की बात रखी, जिसके बाद परिजन और गांव वाले तैयार हो गए. मामा ने गांव के ही मंदिर में जाकर अपनी भांजी की मांग में सिंदूर भर उसे अपनी पत्नी बना लिया. हालांकि कुछ लोग इस शादी के खिलाफ थे और इसे रिश्तों का कत्ल कह कर नसीहत दे रहे थे.
पुलिस की मौजूदगी में हुआ सुलह-समझौता
सुमेरपुर पुलिस थाने में जब गर्भवती युवती पहुंची तो पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी. चूंकि युवती को गर्भवती बनाने वाला खुद उसका सगा मामा था और युवती मामा के घर में ही रह रही थी तो परिजनों ने दोनों की शादी करवाना ही उचित समझा. पुलिस थाने में दोनों की शादी की रजामंदी के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. थाना प्रभारी अनूप कुमार की मानें तो दोनों पक्षों के सुलह-समझौता के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है.
बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं
इस तरह के अवैध संबंधों के मामले में विशेष समुदाय के लोग ज्यादा निशाने पर रहते हैं जबकि आज हिन्दू समाज में भी रिश्ते किस गर्त में जा रहे हैं ये इसका जीता जागता उदाहरण है. ये कहना गलत नहीं होगा कि आज बेटियां ना बाहर सुरक्षित हैं और ना घर के भीतर. किसी धर्म विशेष से इसका कोई लेना देना नहीं है. हिन्दू समाज में भी आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं जिसमें लड़कियां अपने ही परिवार में घर के पुरुषों द्वारा शोषण की शिकार हुई हैं. आखिरकार यही कहा जा सकता है कि ये कलयुग है जहां रिश्तों के डोर दिन-ब-दिन कमजोर होते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां, घर से हुई फरार, फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो….

Editor in Chief