10 रुपये के बिस्‍कुट से 10 करोड़ के फ्लैट तक का सफर, वह भी दुबई के बुर्ज खलीफा में, पढ़िए यूटूबर शादाब जकाती की सफलता की कहानी

- Advertisement -

नई दिल्‍ली/स्वराज टुडे:  जरा सोचिए, अरे नहीं यहां तक तो सोच भी नहीं पहुंच पाएगी. फिर भी फर्ज कीजिए कि एक अधेड़ उम्र का आदमी बेहद सरल और बिना किसी तामझाम के सोशल मीडिया रील बनाना शुरू करता है और उन्‍हें लोग इतना पसंद करते हैं कि आज दुबई की विश्‍व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा में उनके नाम 10 करोड़ का लग्‍जरी फ्लैट दर्ज हो जाए.

लगती है न एकदम सपनों जैसी कहानी, लेकिन जब आप गूगल पर नाम सर्च करेंगे शादाब जकाती का तो यह कहानी एकदम सच्‍चाई के रूप में सामने आ जाएगी.

मेरठ के रहने वाले शादाब जकाती ने पिछले महीने 14 सितंबर को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट किया था, जो महज कुछ सेकंड की रील थी. लेकिन, इस रील ने ऐसा धमाल मचाया कि सोशल मीडिया की दुनिया में उनका नाम एकदम से चर्चा में आ गया. वैसे तो शादाब काफी पहले से रील बना रहे थे, लेकिन इस वीडियो की सादगी और कंटेंट को लोगों ने काफी पसंद किया. उनकी चर्चा निकली तो एक ऐसे धन्‍ना सेठ तक पहुंची, जिसने शादाब से खुश होकर दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत में उन्‍हें 10 करोड़ का फ्लैट गिफ्ट कर डाला.

 शादाब जकाती अब दुबई के बुर्ज खलीफा में एक फ्लैट के मालिक बन गए हैं.

किसने दिया 10 करोड़ का फ्लैट

आपको जानकर हैरानी होगी कि शादाब जकाती को 10 करोड़ का यह फ्लैट दुबई के जानेमाने कारोबारी जमजम ब्रदर्स ने दिया है. जमजम बदर्स का दुबई में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और परफ्यूम के बिजनेस में बड़ा नाम है. जमजम भाइयों ने शादाब को बुर्ज खलीफा में सी-फेसिंग फ्लैट गिफ्ट किया है. सोशल मीडिया पर जमजम ब्रदर्स को ‘छोटे भाई-बड़े भाई’ के नाम से लोग जानते हैं. दरअसल, जमजम ब्रदर्स फ्रेंचाइजी को पाकिस्‍तानी मूल के तीन भाइयों मिर्जा फारुख बेग, रऊफ बेग और अब्‍दुल गफूर ने मिलकर शुरू किया है.

यह भी पढ़ें :  5 नवम्बर को हिंदू क्रांति सेना द्वारा आयोजित हसदेव महाआरती स्थगित, सामने आई ये बड़ी वजह...

बड़े स्‍टार्स के साथ बना चुके हैं वीडियो

शादाब जकाती आज सोशल मीडिया पर एक चर्चित चेहरा बन चुके हैं. उन्‍होंने कई बड़े नाम जैसे रैपर बादशाह क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ भी वीडियो बनाए हैं. रैपर बादशाह ने शादाब जकाती के एक वीडियो की मिमिक्री करते हुए वीडियो बनाया था, जिसके बाद वह काफी वायरल हो गए थे. शादाब जकाती पहले टिकटॉक पर वीडियो बनाते थे और जब यह भारत में बैन हो गया तो यूट्यूब और इंस्‍टाग्राम पर अपने वीडियो पोस्‍ट करने लगे. उनकी सहज भाषा और सिंपल कंटेंट ने लाखों भारतीयों का दिल जीता.

 शादाब जकाती ने दुबई में जमजम बदर्स से मुलाकात की.

क्‍या था 10 रुपये बिस्‍कुट वाला वीडियो

शादाब जकाती ने पिछले दिनों इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट किया था. महज कुछ सेकंड के वीडियो में एक लड़की शादाब से पूछती है कि भाई साहब ’10 रुपये वाला बिस्‍कुट कितने का है.’ पूरे वीडियो में बस इसी सवाल को दोहराया जाता है, जिस पर जकाती अपने चुटीले अंदाज में जवाब देते हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया और जकाती का नाम कंटेंट क्रिएटर की दुनिया में छा गया.

यह भी पढ़ें: खुद को सेना का लेफ्टिनेंट बता दिल्ली की महिला डॉक्टर से बनाए शारीरिक संबंध, जब असलियत सामने आई तो पीड़िता के पैरों तले खिसक गई जमीन

यह भी पढ़ें: ट्रेन के लोअर बर्थ और मिडिल बर्थ को लेकर क्या हैं रेलवे का नियम? अधिकांश लोगों को पता नहीं होगी ये महत्वपूर्ण बात

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -