छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा यातायात विभाग में कुछ कर्मचारी अपना काम कर ही रहे थे। वहीं दूसरे कमरे में एक जहरीले करैत ने दस्तक दे रखा था जो एक छोटे चूहे को अपना शिकार बना रखा था । जिस पर समय रहते एक सिपाही की नजर पड़ गई फिर क्या था जहरीले करैत को देख हाथ पैर फूल गए ,यह करैत अपने विशेष स्वभाव के लिए जाना जाता है और बिस्तर या आराम करने वाले स्थानों में चढ़कर काटने में महारत रखता है।
घटनास्थल पर उपस्थित कर्मचारियों ने तुरंत इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी। तत्परता दिखाते हुए जितेंद्र सारथी मौके पर पहुँचकर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया। उनके साहस, धैर्य और तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी जहरीले या अन्य सांप को देखे जाने पर उसे न मारें और न ही उससे छेड़छाड़ करें। इसके बजाय रेस्क्यू टीम या 112 सूचित करें ताकि प्रशिक्षित टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके।
यह घटना जागरूकता, सहयोग और सतर्कता का बेहतरीन उदाहरण बन गई है। प्रशासन ने सभी से प्रकृति के साथ समन्वय और जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करने की अपील की है।
वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455, 7999622151
यह भी पढ़ें:जिंदा गाय के बछड़े को काटने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रशासन ने दिए कड़ी कार्रवाई के संकेत

Editor in Chief






