सर्पदंश से मासूम सगे भाई-बहन की मौत, गाँव में पसरा मातम

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बलरामपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जहरीले सांप के काटने से सगे भाई बहन की मौत हो गई। जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमराटोला गांव में जहरीले सांप के काटने से 14 साल की सोनिया और 8 साल के उसके भाई रामसाय की मौत हो गई। एक ही घर में दो बच्चों की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रात में हुआ हादसा

हादसे की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेमराटोला गांव के निवासी सरवन आयाम का परिवार रविवार-सोमवार की रात में सोया था उसी दौरान जहरीला सांप घर के अंदर आ गया और दोनों बच्चों को काट लिया। अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सदस्य रोज की तरह जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे थे। देर रात लगभग तीन बजे अचानक सोनिया और रामसाय रोने लगे।

अस्पताल ले जाते समय मौत

जब सरवन ने दोनों को देखा तब सोनिया के गाल में और रामसाय के हाथ में सांप के काटने के निशान थे। घटना के बाद हड़कंप मच गया। परिजन दोनों बच्चों को लेकर अपने गांव से लगभग सात किलोमीटर दूर रामानुजगंज के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद रामानुजगंज थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच कर रही है।

लोगों ने कहा- करैत सांप होगा

स्थानीय लोगों का कहना है कि हो सकता है कि यह करैत सांप होगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, बारिश के मौसम में सांपों का निकलना आम बात है लेकिन हमारे गांव में पहली बार इस तरह की घटना हुई है।

यह भी पढ़ें :  आदिवासी समाज की बैठक पिला महल सक्ती में सम्पन्न, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस भव्य रूप से मनाने की बनाई गई रूपरेखा

झारखंड से लगता है जिला

बलरामपुर जिला झारखंड राज्य से लगता जिला है। इलाके में घने जंगल होने की वजह से बड़ी संख्या में सांप पाए जाते हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोगों के गांव में अगर किसी को भी सांप काटता है तो झाड़ फूंक की जगह पहले उसे अस्पताल लेकर जाते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से दोनों बच्चों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: शनि मंदिर में दो साल से रह रहा फर्जी बाबा गिरफ्तार, असल में निकला पश्चिम बंगाल का इमामुद्दीन अंसारी

यह भी पढ़ें: देवभूमि हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप्प के जरिये होती थी खूबसूरत लड़कियों की डील, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 8 युवतियां और 4 युवक

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सड़कों पर मवेशियों को छोड़ना माना जाएगा अपराध, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -