छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में सिटी बस के प्रचलन को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि कोरबा सहित आसपास के उपनगरीय क्षेत्र कुसमुण्डा, बांकीमोंगरा, गेवरा, दीपका, एनटीपीसी, दर्री, कटघोरा, छुरी, ढेलवाडीह, बालको, रजगामार, चांपा तक सीटी बस का परिचालन किया जाता था, परन्तु वर्तमान में जिस फर्म द्वारा इस बसो का परिचालन मनमुताबिक किया गया 30-40 बसों में केवल 5-6 बसो को चलाया जाता था।
इसके बाद आज जब बसो की स्थिति जर्जर एवं मरम्मत लायक हो गयी तो बसों के कार्य को बंद करके परिचालन रोक दिया गया है। बसो के चलने से छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय आने में अत्यंत सुविधा होती थी। साथ ही साथ आम जनमानस को लाभ होता था परन्तु बसो का परिचालन बंद होना छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने जैसा है।
NSUI ने निवेदन किया है कि मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित रुप से सीटी बसों का परिचालन पुनः प्रारंभ किया जाये ताकि छात्र-छात्राओं, शहर में प्राइवेट संस्थाओं में कार्यरत आमजनों एवं समस्त जनमानसो को लाभ प्राप्त हो सके।

Editor in Chief