छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल में रोजगार की मांग हेतु दीपावली पर्व पर महिला भू-विस्थापितों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार रोजगार की मांग पर महिला भू-विस्थापितों ने एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के के मुख्य द्वार पर रोजगार के वादा-खिलाफी के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ अपनी मांग हेतु जमकर नारेबाजी की।
भूख हड़ताल में गोमती केवट, बसंती बाई बिंझवार, सरिता मंझवार, मीना बाई कंवर, इंद्रा बाई गोसाई, काजल सारथी, कुमारी अदिति, कुमारी मानसी, सहरतीन बाई, मंझवार सूरज बाई, रामकुंवर बिंझवार, टिकेत राम बिंझवार, अनीता गोसाई आदि धरना प्रदर्शन आंदोलन में बैठे हैं।
यह भी पढ़ें:;पुलिस अधिकारियों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग मनाई दीपावली-बांटे उपहार, भोजन किया और पटाखे फोड़े
यह भी पढ़ें:;अंधेरी रात में सड़क पर टहल रही थी 16 साल की लड़की, पूछताछ में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें:;अब कोई गरीब पैसे के कारण जेल में बंद नहीं रहेगा… दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने लिया ऐतिहासिक फैसला

Editor in Chief























