IND vs AUS: टॉस में ही भारत के साथ हो गया ‘अपशकुन’, रोहित शर्मा ने कर दी सौरव गांगुली वाली गलती?

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं. अब इस मुकाबले में जीत दर्ज करके बढ़त लेने के इरादे से उतरी हैं. लेकिन खेल के पहले दिन टॉस के दौरान भारत के साथ एक ‘अपशकुन’ हो गया. अगर सच साबित होता है तो टीम इंडिया को मैच गंवाना पड़ सकता है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में अब तक भारतीय टीम कभी भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के बाद कभी भी मैच नहीं जीत सकी है, जबकि रोहित शर्मा ने ब्रिसबेन में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.

रोहित ने की गांगुली वाली गलती?

ऑस्ट्रेलिया में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के बाद भारत के रिकॉर्ड को देखकर लगता है कि रोहित शर्मा ने गलती कर दी है. उनसे पहले 21 साल पहले 2003 में भारतीय कप्तान ने ये सौरव गांगुली ने ये गलती की थी. उस वक्त भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. बता दें भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टॉस जीतने के बाद 8 बार पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान उसे 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 4 मैच ड्रॉ रहे.

इसके अलावा टॉस में एक और चीज जो भारत के खिलाफ गई है, वो है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड. रिपोर्ट के मुताबिक 1985 के बाद से विरोधी टीम ने कंगारु टीम को गाबा में जब भी पहले बल्लेबाजी के बुलाया. वह कभी नहीं हारी. इन दो आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि टॉस के दौरान भारतीय टीम के साथ अपशकुन हो गया है.

गाबा में पहले गेंदबाजी का रिकॉर्ड

साल 2000 के बाद गाबा के मैदान पर 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 349 रनों का है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी करने वाली टीमों को फायदा मिला है. फ्रेश पिच पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें दो बार विरोधी टीम को 200 रन के स्कोर से नीच रोकने में कामयाब रही हैं.

इस पिच पर आमतौर पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा बाउंस और पेस मिलती रही है. इसके कारण पिछले 24 सालों में पेसर्स ने 31 की औसत से 561 विकेट चटकाए हैं. वहीं स्पिनर्स ने 42 की औसत से 142 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा इस मैदान पर अभी तक खेले कुल 66 मुकाबलों नें पहले बैटिंग करते हुए 26 बार जीत मिली है. वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को 27 मैचों में सफलता मिली है, जबकि 13 मुकाबले ड्रॉ रहे.

यह भी पढ़ें: पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन क्यों हुए गिरफ्तार, जानिए कितने साल की हो सकती है सजा और क्या है मामला

यह भी पढ़ें: 11 साल की ब्रिटिश लड़की को होटल में बुलाया ये पाकिस्तानी, अंग्रेजों ने खिलाई सुअर की पॉटी

यह भी पढ़ें: ACP पर IIT की छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप, ACP पर तत्काल हुई ये कार्रवाई

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

सोशल मीडिया पर दरोगा ने युवती से की दोस्ती, शारीरिक शोषण...

उत्तरप्रदेश वाराणसी/स्वराज टुडे: वाराणसी के लंका थाने में तैनात दारोगा ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि गर्भवती हो...

Related News

- Advertisement -