उत्तरप्रदेश
गौतम बुद्ध नगर/स्वराज टुडे: त्तर प्रदेश में दहेज प्रताड़ना के केस रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, इन मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के अब अमरोहा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
अमरोहा में दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा कथित तौर पर तेजाब पीने के लिए मजबूर किए जाने के बाद 23 वर्षीय एक महिला की बृहस्पतिवार को मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता की पहचान गुलफिजा के रूप में हुई है. गुलफिजा की शादी लगभग एक साल पहले डिडौली थाना क्षेत्र के कालाखेड़ा गांव में परवेज से हुई थी. गुलफिजा के परिवार के अनुसार, उसके ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे और कथित तौर पर 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे थे.
कथित तौर पर तेजाब पीने के लिए किया मजबूर
पुलिस ने यह भी बताया कि 11 अगस्त को आरोपियों ने गुलफिजा को कथित तौर पर तेजाब पीने के लिए मजबूर किया. उन्होंने बताया कि गुलफिजा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और 17 दिनों तक ज़िंदगी और मौत से जूझने के बाद बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई.
मामले में सात लोगों पर दर्ज किया गया केस
गुलफिजा के पिता फुरकान की शिकायत के बाद सात लोगों- परवेज, आसिम, गुलिस्ता, मोनिश, सैफ, डॉ. भूरा और बब्बू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शक्ति सिंह ने कहा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद, दहेज हत्या से संबंधित धाराएं जोड़ी जाएंगी.’ फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में आरोपियों को कब तक सजा मिल पाती है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि आखिर कब तक बेटियां दहेज की भेंट चढ़ती रहेंगी.
यह भी पढ़ें: मरने के बाद इस वजह से पैरों की बांधी जाती हैं उंगलियां, आत्मा से है इसका संबंध
यह भी पढ़ें: दोस्त की पत्नी को मनाली ले गया, लौटा तो पति ने गोलियों से भून डाला, पढ़िए हैरान कर देने वाली सनसनीखेज वारदात
यह भी पढ़ें: नौकरी की ऐसी की तैसी, 2 मिनट में सही कर दूंगा, UP में बजरंग दल और इंस्पेक्टर आमने-सामने, देखें वीडियो…

Editor in Chief






