मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: एक युवती के साथ रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके पिता के दोस्त ने ही शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है। पीड़िता के साथ आरोपी दो साल तक संबंध बनाता रहा है। अब शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। साथ ही मामले की जांच कर रही है।
बागसेवनिया इलाके का है मामला
यह मामला भोपाल के बागसेवनिया इलाके का है। 34 वर्षीय युवती रेलवे कॉलोनी में रहती है। आरोपी बटन दोहरे उर्फ बबलू, युवती के पिता का दोस्त है। इसलिए उसका घर पर आना-जाना था। बबलू रेलवे में क्लर्क के पद पर काम करता है। टीआई अमित सोनी ने बताया कि आरोपी ने युवती को रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच दिया था। उसने कहा कि रेलवे के बड़े अधिकारियों के साथ उसके अच्छे संबंध हैं ।वह उसकी नौकरी लगवा देगा।
होटल में पहली बार किया रेप
आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर युवती को दो साल पहले होटल में मिलने के लिए बुलाया। वहां उसने युवती के साथ पहली बार दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार दो साल तक युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई बार रेप किया लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगवाई। तब उसने पूरी बात अपने परिवार को बताई। गुरुवार को वह अपने परिवार के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
नौकरी नहीं लगी इसलिए खुल गया राज
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बबलू को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी बबलू उसके पिता का दोस्त होने के कारण उनके घर आता-जाता था। उसने पीड़िता को विश्वास में लेकर नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने पीड़िता को यह भी धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा। इस डर के कारण पीड़िता इतने दिनों तक चुप रही। लेकिन जब पानी सर से ऊपर चला गया, तो उसने अपने परिवार को सारी बात बता दी। यहां यह बताना भी लाजमी है कि अगर नौकरी लग जाती तो यह राज, राज ही बनकर रह जाता । एक पढ़ी-लिखी 34 वर्षीय वयस्क महिला कैसे किसी के झांसे में आ गई या धमकियों से डर गई, यह भी हैरान करने वाली बात है । आज शिकायत करते हुए कहाँ चला गया उसका डर ? यही हिम्मत पहली घटना के बाद दिखाती तो दो साल तक शोषण का शिकार नहीं होती।
बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376 (रेप) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने पहले भी किसी और के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है या नहीं।
यह भी पढ़ें: पहचान छिपाकर किराये से रह रहे थे दो नक्सली, घर पहुंची पुलिस तो उड़ गए होश, अधिकारी के यहां काम करता था युवक
यह भी पढ़ें: हेयर कटिंग करने वाले 5वीं पास अरमान ने फंसा ली दिल्ली की BA पास हिंदू लड़की, इसकी पूरी कहानी पता चली..

Editor in Chief