भारत के मोस्ट वांटेड मसूद अजहर के परिवार में मातम, ऑपरेशन सिंदूर में बहन-बहनोई और भांजा-भांजी समेत 14 लोग स्वाहा

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में लश्करए- तैयबा, जैश ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त कर दिया है। भारत के मोस्ट वांटेड मसूद अजहर का अड्डा भी उड़ाया गया है।जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने पीटीआई के हवाले से खुद इस बात की पुष्टि की है।

मसूद अजहर ने कहा कि बहावलपुर में भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख की बड़ी बहन और उसका पति, एक भांजा और भांजी भी शामिल हैं।

मां के साथ दो करीबी लोगों की मौत

आगे बताया जा रहा है इस हमले में अजहर के एक करीबी सहयोगी और उसकी मां के अलावा उसके दो अन्य करीबी साथियों की भी मौत हो गई।

मसूद अजहर कितने हमलों में रहा है शामिल

मसूद अजहर भारत का बहुत बड़ा आतंकी माना जाता है। मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है।

इस संगठन ने भारत में कई बड़े हमले करवाए हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान गई। अब भारत ने इसका बदला ले लिया और उसके लगभग पूरे अड्डे का ही खात्मा कर दिया है। हालांकि मसूद अजहर के मारे जाने की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

हमले के 15 दिन बाद हुआ ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक की। सेना की इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया।

यह भी पढ़ें :  धौराभाठा (घो) में सरपंच पति द्वारा पत्रकार को धमकी देने के मामले ने तूल पकड़ा, एडिशनल एसपी ने जांच का दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक से दहला पाकिस्तान, 9 आतंकी ठिकानों पर किए हमले, 200 आतंकी ढेर !

यह भी पढ़ें: खाने से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर के इस गांव में जब नहीं है एक भी मुस्लिम परिवार, फिर कैसे बन गए 3 हजार मुस्लिम बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट ? बड़ी साजिश के संकेत

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -