
छत्तीसगढ़ में 18 लोकेशन पर आर्थिक अपराध शाखा (ACB) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने छापा मारा है. भारतमाला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण मामले में सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ में एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) ने 18 ठिकानों पर छापा मारा है. एजेंसियों की यह कार्रवाई अभी भी जारी है. भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) में सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है. इस प्रोजेक्ट के तहत एक ही जमीन को फर्जी तरीके से छह-छह लोगों के नाम किया गया, फिर उस पर सभी करोड़ो रुपये वसूले. इससे सरकार को काफी नुकसान हुआ है. EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सरकार से अनुति के बाद रेड (Raid) मारी है.
इन ठिकानों पर कार्रवाई जारी
1) अमरजीत सिंह गिल- ठेकेदार, (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दुर्ग)
2) हरजीत सिंह खनूजा- ठेकेदार, लॉ विष्टा सोसाइटी (कचना, रायपुर)
3) जितेंद्र कुमार साहू- पटवारी (अभनपुर)
4) दिनेश कुमार साह- पटवारी (माना बस्ती, रायपुर)
5) निर्भय कुमार साहू- SDM अटलनगर, (नवा रायपुर और कांकेर के नरहरपुर स्थित आवास पर)
6) हरमीत सिंह खनूजा- ठेकेदार (महासमुंद)
7) योगेश कुमार देवांगन- जमीन दलाल, (अश्वनी नगर, रायपुर)
8) बसंती घृतलहरे, (अभनपुर)
9) अमरजीत सिंह गिल- बैंक कर्मचारी ICICI बैंक, (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दुर्ग)
10) रोशन लाल वर्मा- RI, (कचना, रायपुर)
11) विजय जैन- कारोबारी, (गोलबाजार दुकान और रायपुर के टैगोर नगर स्थित घर पर)
12) उमा तिवारी, (महादेव घाट, रायपुर)
13) दशमेश, (तेलीबांधा गुरुद्वारा, रायपुर)
14) लखेश्वर प्रसाद किरण- तहसीलदार, (कटघोरा और बिलासपुर स्थित घर पर)
15) शशिकांत कुर्रे- तहसीलदार, (माना बस्ती और अभनपुर)
16) लेखराम देवांगन- पटवारी, (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार, रायपुर)
यह भी पढ़ें: रेलवे के चीफ इंजीनियर को CBI ने 32 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में आई गुजरात पुलिस, 550 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: हिरन दफनाने को खोदा जा रहा था गड्ढा, अचानक आई टन की आवाज ; अंदर जो दिखा उसने उड़ा दिए सभी के होश

Editor in Chief