छत्तीसगढ़
गौरेला पेंड्रा मरवाही/स्वराज टुडे: मरवाही के रुमगा में दीपावली में मजदूरों के घर फांके की नौबत रही। आलम यह रहा कि वन विभाग द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं करने के कारण अनेक मजदूर परिवार के घर दीपावली पर चूल्हे ही नहीं जले ऐसे में अब मजदूरों ने वन विभाग के खिलाफ लेबर कोर्ट में जाने की तैयारी में है।
पूरा मामला मरवाही वन मंडल के ग्राम रूमगा का का है जहां वर्ष 2024- 25 में वन विभाग ने स्थानीय मजदूरों से काम कराया था परंतु एक साल बीतने के बावजूद भी इन मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। श्रम नीति तो कहती है कि मजदूरों की मजदूरी का भुगतान मजदूर के पसीना सूखने के पहले होना चाहिए परंतु पता नहीं कौन इन मजदूरों की मजदूरी हड़प गया और उन्हें नवरात्रि और दीपावली में भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया और अब तो देव उठानी एकादशी आ गई है। मजदूर को मजदूरी का भुगतान नहीं होने के कारण अनेक गरीब मजदूर परिवारों के घर में दीपावली पर भूखे मरने की नौबत रही तथा उनके घर फांके की स्थिति रही। अब इस मामले को मजदूर लेबर कोर्ट बिलासपुर लेकर जाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें::जमीन दलालों की दबंगई, एक शिक्षक की जमीन पर पुलिस की मौजूदगी में जबरन कब्जा करने की कोशिश
























