छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ व्यापम की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में मुन्नाभाई की तर्ज पर हाईटेक नकल किए जाने का मामला सामने आया है. मामला सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल परीक्षा केंद्र का है, जहां दो युवतियां अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से परीक्षा में धोखाधड़ी कर रही थीं.
आसपास के लोगों ने इसका खुलासा किया और दोनों को सरकंडा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले में दोनों युवतियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, एक युवती परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर अंदर परीक्षा दे रही अपनी सहेली की मदद कर रही थी. नकल की इस योजना का खुलासा तब हुआ जब एक ऑटो चालक को युवती की गतिविधियों पर शक हुआ. उसने तुरंत अपने परिचित एनएसयूआई नेता को इसकी सूचना दी. नेता के सहयोगियों के साथ पहुंचने पर उन्होंने देखा कि युवती के पास हाईटेक डिवाइसेस हैं, जिससे वह परीक्षा हॉल के अंदर बैठी परीक्षार्थी को उत्तर भेज रही थी.
जांच के दौरान बाहर बैठी युवती से पूछताछ करने पर अंदर परीक्षा दे रही उसकी सहेली का भी खुलासा हुआ. दोनों युवतियों के पास से लैपटॉप, माइक्रो डिवाइस और कई एडवांस इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट जब्त किए गए हैं, जो नकल में प्रयोग किए जा रहे थे. युवकों ने पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया था. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वहीं इस पूरे मामले में सरकण्डा पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: जानबूझकर किया गया था अहमदाबाद प्लेन क्रैश ? एअर इंडिया विमान हादसे पर एक्सपर्ट का चौंकाने वाला दावा
यह भी पढ़ें: श्मशान घाट में महिला के साथ कार में ‘इश्कबाजी’ करते पकड़े गए ये भाजपा नेता, हाथ जोड़कर मांगने लगे माफी

Editor in Chief