Featuredदेश

पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो पति को मिली धमकी- बीच में आए तो मेरठ हत्याकांड जैसा होगा हाल

गुरुग्राम/स्वराज टुडे: गुरुग्राम के बसई एनक्लेव में सनसनीखेज मामला देखने को मिला, जब एक महिला के बॉयफ्रेंड ने उसके पति की पिटाई कर दी. मौसम नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को किसी और शख्स के साथ देख लिया था. इस शख्स का नाम नवीन बताया जा रहा है, जो मौसम के ही गांव से आता है. इसके बाद आरोपी ने मौसम को बंदूक की बट से मारा.

इतना ही नहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी नवीन ने मौसम को मेरठ हत्याकांड जैसा अंजाम होने की भी धमकी दी. कुछ समय पहले मेरठ में मुस्कान नाम की एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बर्बरता से हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े कर के उसे सीमेंट के ड्रम में भर दिया था.

मौके से फरार हो गए महिला और नवीन
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, धमकी देने और मौसम को पीटने के बाद आरोपी नवीन और महिला मौके से फरार हो गए. मौसम ने इस बात की शिकायत गुरुग्राम पुलिस में की है.

मौसम नाम का यह व्यक्ति हरियाणा के झज्जर जिले के खरमन गांव से आता है और गुरुग्राम में कैब चलाता है. उसने मोगा, पंजाब की रहने वाली महिला से लव मैरिज की थी. शादी के 2 साल पहले से दोनों साथ थे और एक दूसरे से प्यार करते थे. मौसम के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था इसलिए शादी के बाद दोनों गुरुग्राम के बसई एनक्लेव में आकर रहने लगे.

कमरे में नहीं मिली पत्नी

पुलिस को दी तहरीर में मौसम ने बताया कि वह नाइट ड्यूटी के बाद सुबह करीब 6.00 बजे घर लौटा तो देखा कि पत्नी अपने कमरे में नहीं है. इसके बाद वह छत पर गया, जहां उसने अपनी पत्नी को नवीन के साथ खड़ा देखा. उनसे बात करने की कोशिश की तो नवीन ने मौसम के सिर पर पिस्तौल तान दी.

यह भी पढ़ें :  होटल में दूसरी महिलाओं संग रंगरेलियां मना रहा था पति, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा तो मच गया बवाल

जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिस

लड़ाई झगड़े की आवाज सुनने के बाद आस पड़ोस में रहने वाले लोग भी मौके पर पहुंच गए. इसे देखते हुए महिला और नवीन दोनों वहां से भाग गए. मौसम की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब आगे की जांच कर रही है. आरोपी नवीन को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम तैयार की गई है जो जल्द ही महिला और आरोपी को पकड़ने के बाद आगे की उचित कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: कथित लंदन रिटर्न डॉक्टर पर नया खुलासा, बिलासपुर अपोलो में भी सेवाएं दे चुका है यह फर्जी डॉक्टर, किया था छग के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का ऑपरेशन

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हिंसा, प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर पथराव, गाड़ियों को आग लगाई

यह भी पढ़ें: ‘मेरा अभी पैसे चुराना बहुत जरूरी है…’, दुकानदार के लिए हैरान कर देने वाला लेटर छोड़ गया चोर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button