Featuredदेश

पति ने पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया, सरकारी नौकरी लगते ही बदल गए पत्नी के सुर, की ऐसी डिमांड कि पुलिस भी रह गयी हैरान

उत्तरप्रदेश
कानपुर/स्वराज टुडे: शादी में पति और ससुराल वालों के द्वारा पत्नी के घर वालों से दहेज मांगने की बात तो अब तक आपने सुनी होगी, मगर कानपुर से जो मामला सामने आया है, उसे जान कर आप चौंक जाएंगे. मगर ये सच है.

दरअसल, कानपुर में एक पत्नी ने अपने ही पति के साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की है. बता दें कि पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई और इसके बाद उसके सुर ही बदल गए, उसने अपने पति से ये अनोखी डिमांड कर दी है. पत्नी का कहना है कि अगर पति उसके साथ रहना चाहता है तो पहले एक करोड़ रुपये दे, तभी वह उसके साथ रहेगी. ऐसी डिमांड सुनकर पुलिस भी हैरान है.

जानकारी के मुताबिक कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पेशे से स्कूल संचालक बजरंग भदौरिया नाम के एक युवक की शादी साल 2020 में गाजियाबाद के लक्षिता नाम की युवती से हुआ था. शादी के बाद लक्षिता ने अपने पति बजरंग से सरकारी टीचर बनने की इच्छा जताई.

पहले पढ़ाया लिखाया और अब…

पत्नी के जुनून को देखते हुए बजरंग ने भी अपनी सहमति दे दी. उसने लक्षिता के सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की. उसको पढ़ाया लिखाया और सरकारी टीचर बनाने के लिए उसको अलग-अलग संस्थानों में महंगी फीस अदा कर कोचिंग दिलाई. पति की मेहनत और हौसला अफजाई से लक्षिता ने जल्द अपने सपने को साकार किया और वह सरकारी टीचर बन गई.

तुम्हारी कोई हैसियत नहीं

टीचर के पद पर तैनात होते ही लक्षिता ने पति बजरंग से किनारा करना शुरू कर दिया. धीरे धीरे उनके रिश्ते खराब होने लगे. परेशान होकर बजरंग ने पत्नी लक्षिता से इसकी वजह पूछी. इसके बाद लक्षिता मायके चली गई. मायके पहुंच कर उसने बजरंग से कहा कि मैं तुम्हारे साथ ऐसे नहीं रह सकती, तुम्हारी कोई हैसियत नहीं है. पत्नी ने बजरंग से कहा कि अगर तुम मुझे एक करोड़ रुपया दो तो मैं तुम्हारे साथ पहले की तरह रह सकती हूं. पत्नी लक्षिता की ये बातें सुनकर बजरंग के पैरों तले से जमीन खिसक गई. परेशान होकर उसने लक्षित के माता-पिता से बात की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

यह भी पढ़ें :  पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की जान लेने वाले तीन शार्प शूटरों की हुई पहचान, दो गिरफ्तार...तीसरे की तलाश जारी

पुलिस की शरण में पहुंचा पीड़ित पति

अब पीड़ित पति ने कानपुर पुलिस से मामले की शिकायत की है और केस दर्ज करवाया है. पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. जिससे उसकी पत्नी उसे वापस मिल सके. बजरंग ने बताया कि वह बहुत परेशान है, उसकी खूब बेइज्जती हो रही है और उसकी पत्नी उसके पास रहने को तैयार नहीं है. रहने के एवज में पत्नी एक करोड़ रुपये मांग रही है.

पति का आरोप- फर्जी केस में फंसा देने की धमकी दे रही है पत्नी

पीड़ित पति का कहना है कि उसके ससुर और दोनों साले भी उसे धमका रहे हैं. पिता का साफ कहना है कि जब तक एक करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे, वह बेटी को ससुराल नहीं भेंजेगे. पति का कहना है कि पत्नी भी धमका रही है कि अगर उसपर प्रेशर बनेगा तो वह उसे और उसके परिवार को दहेज उत्पीड़न में फंसा देगी. पीड़ित पति ने अपनी पत्नी, ससुर और साले के खिलाफ नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पति का आरोप है कि उसके ससुर और साले ने उसके साथ मारपीट भी की है.

यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते हम….यूपी की मुस्लिम महिलाओं की बातें सुनकर माथा घूम जाएगा, देखें वीडियो..

यह भी पढ़ें: बिहार में भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक, घर की खिड़की से फेंका तेजाब

यह भी पढ़ें: महिला सेक्स वर्कर्स के लिए बड़ी खबर, रेड के दौरान पकड़े जाने पर अब नहीं होंगी गिरफ्तार न ही होंगी आरोपी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button