उत्तरप्रदेश
जौनपुर/स्वराज टुडे: जौनपुर जिला अंतर्गत मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के रामनगर में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस खान का पुतला फूंका गया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की नृशंस हत्या और वहां हिंदू समुदाय के प्रति हो रहे व्यवहार के विरोध में किया गया।
भाजपा युवा मोर्चा शितलगंज मंडल महामंत्री रजनीश सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने रामनगर बैंक से नारेबाजी करते हुए रामनगर तिराहे तक मार्च किया। तिराहे
पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को जिंदा जलाए जाने की घटना से आक्रोशित थे। हिंदू संगठनों ने कहा कि बांग्लादेश में समुदाय के साथ हो रहे इस तरह के व्यवहार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस दौरान ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’, ‘बांग्लादेश होश में आओ’, ‘जय श्री राम’, ‘बांग्लादेशी भारत छोड़ो’ और ‘आतंकवादी यूनुस खान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए गए।
इस विरोध प्रदर्शन में रजनीश सिंह (भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री), दुर्गेश कुमार (विश्व हिंदू परिषद), अभय शर्मा, सिद्धार्थ मौर्य, अतुल सिंह, शशि विश्वकर्मा, साहिल सिंह, नितिन सिंह, सूरज पटेल, शिवम मिश्रा, चंदन महाकाल (समाजसेवी), प्रवेश पटेल और दीपू सिंह सहित कई युवा कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के सदस्य शामिल थे।
यह भी पढ़ें: सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान द्वारा निर्मित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर जारी
यह भी पढ़ें: Live in relationship: बिना शादी साथ रहना अपराध नहीं – इलाहाबाद हाईकोर्ट; लेकिन जान लीजिए इसके साइड इफेक्ट…







