छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिलान्तर्गत शासकीय प्राइमरी स्कूल रावतपारा, छुरीकला का निरीक्षण करने बुधवार को संकुल समन्वयक गणेश प्रजापति पहुंचे थे। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 में संचालित इस विद्यालय में हेडमास्टर रामानारायण सिंह विद्यालय के बाहर नशे की हालत में मिले। संकुल समन्वयक ने बताया कि इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। निरीक्षण के दौरान शिकायत पायी गई। मौके पर ही उन्होंने आसपास के लोगों की उपस्थिति में शिक्षक के नाम प्रतिवेदन तैयार कर बीईओ कटघोरा को कार्यवाही के लिए भेजा है। संकुल समन्वयक ने बताया कि हेडमास्टर पिछले दो निरीक्षण में भी इसी प्रकार पाए गए थे, जो कि अनुशासनहीनत है।
इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी थी। इसके बाद स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उनकी आदत में सुधार नहीं हुआ है। बुधवार सुबह 11.30 बजे सूचना मिलने पर शासकीय विद्यालय रावतपारा गए थे, जहां वह विद्यालय के बाहर नशे के हालत में पाए गए। पूछने और बुलाने पर गाड़ी चालू कर घर चले गए। प्रधान पाठक के इस व्यवहार से ग्रामीण नाराज हैं। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे शिकायत करनी पड़ी। उन्होंने बताया विद्यालय में दर्ज संख्या 42 है। अवलोकन के दौरान 31 छात्र उपस्थित थे। छात्रों का स्तर औसत से कम है। निरीक्षण के दौरान तैयार किए गए पंचनामा कार्यवाही की गयी हैं।
यह भी पढ़ें: BEd की पाबंदी खत्म, अब सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर बनने के लिए करना होगा ये कोर्स

Editor in Chief























