सतना में थाने के अंदर घुसकर हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
सतना/स्वराज टुडे:  मध्य प्रदेश के सतना जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने जैतवारा थाना के अंदर घुसकर ड्यूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है । उधर घायल पुलिसकर्मी का रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।

थाने में घुसकर बदमाश ने मारी गोली

1200 675 24059349 thumbnail 16x9 shut

घटना उस वक़्त घटी जब जैतवारा थाने के अंदर बैरक में प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग खाना खा रहे थे। तभी एक नकाबपोश युवक ने पास आकर गोली चला दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया। गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। वहीं गोली लगने से प्रधान आरक्षक लहूलुहान हो गए। गोली की आवाज सुनते ही दूसरे पुलिस वाले उनकी तरफ भागे और खून से लथपथ प्रिंस गर्ग को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

जिला अस्पताल में डॉक्टर ने हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग का प्राथमिक इलाज किया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्रिंस गर्ग को सतना से संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना । बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बात दें कि बीते 2 दिनों में मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। प्रदेश में पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस की पिटाई के बाद अब थाने में घुसकर अपराधी ने पुलिस वाले को गोली मारी दी है।

यह भी पढ़ें :  भुइयाँ ईको क्लब, शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी द्वारा रीसाइक्लिंग कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

इस वारदात के सम्बंध में एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेलने कहा,”जैतवारा थाने में बैरक में बने कमरे में प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग आराम कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने गोली मार दी, जिसमें वे घायल हो गए हैं। उनका रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में 40 से 50 पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं।”

एमपी में पुलिस भी सुरक्षित नहीं

मध्य प्रदेश में बीते एक दो महीने में पुलिस वालों पर हमले में कई मामले सामने आ चुके हैं। 28 अप्रैल को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत बदमाशों ने जीआरपी के हेड कांस्टेबल पर हमला कर घायल कर दिया था। वहीं 24 मार्च 2025 को सीहोर से खेड़ी गांव में पुलिस टीम पर हमला हुआ था, जिसमें एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके अलावा कुछ महीनों पहले छतरपुर जिले में अराजक तत्वों ने पुलिस थाने में पथराव कर दिया था, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए दूसरी मंजिल पर चढ़ रहा था बॉयफ्रेंड, पिता ने नीचे से देखा और मार दी गोली, मौके पर मौत

यह भी पढ़ें: कनाडा में एक और भारतीय छात्रा की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, 4 दिन से लापता थी AAP नेता की बेटी

यह भी पढ़ें: ‘मुस्लिम गैंग’ के मर्द करते थे रेप, औरतें करती थी हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश: भोपाल कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने कूटा, पुलिस ने उठक-बैठक करवाई

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -