वनांचल क्षेत्र में दिवाली से पहले बिरहोर समुदाय के बीच बांटी खुशियां

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पर्वों का अर्थ तभी सार्थक होता है जब खुशियां केवल अपने घर तक सीमित न रहें, बल्कि समाज के वंचित वर्ग तक भी पहुंचें। इसी भावना के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था ‘ छत्तीसगढ़ सबरी सेवा संस्थान’ लखनपुर जिला सरगुजा छग के सदस्यों ने वनांचल क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर दिवाली की खुशियां साझा कीं।

IMG 20251013 WA0118 IMG 20251013 WA0114

छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने कोरबा जिले के पाली विकासखंड से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित भंडार खोल गांव पहुंचकर वहां निवासरत बिरहोर समुदाय के लोगों के बीच कपड़े, साड़ियां, खिलौने और अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया। बिरहोर जनजाति लंबे समय से वन क्षेत्र में निवासरत है और आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ऐसे में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल उनके चेहरों पर मुस्कान लाया, बल्कि उन्हें यह अहसास भी दिलाया कि समाज के मुख्यधारा के लोग उनके साथ हैं।

IMG 20251013 WA0053 IMG 20251013 WA0117

इस अवसर पर नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा स्वच्छ और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहु के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सबरी सेवा संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजराज रजक, सहयोगी रमेश कौशिक, धर्मेंद्र ध्रुव, निकेश ध्रुव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्णव, रवि, सूरज साहू, सचिन सिंह, कैलाश, पूर्णिमा, पुनीता निर्मलकर का विशेष योगदान रहा।

IMG 20251013 WA0050

छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सदस्यों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के अवसर पर जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें खुशियां बांटने का संकल्प लिया गया था। उन्होंने कहा कि समाज में हर वर्ग के लोग यदि अपने आसपास के जरूरतमंदों की मदद करें तो समाज में असमानता की खाई को काफी हद तक पाटा जा सकता है। भंडार खोल गांव के निवासियों ने भी संस्था के इस कार्य की सराहना की और कहा कि वर्षों बाद किसी ने उनके गांव तक आकर दिवाली की खुशियां साझा की हैं।

यह भी पढ़ें :  थाने में ब्लैकमेलिंग का खेल जोरों पर: कार्यवाही का डर दिखाकर पुलिसकर्मियों ने व्यापारी से वसूले 22 हजार, दूसरे ने खाया जहर ऑनलाइन सबूत के साथ व्यापारी ने एसएसपी से की शिकायत — जांच शुरू

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: रायबरेली कांड को लेकर मदद के लिए जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया नजरबंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष का फूटा गुस्सा

यह भी पढ़ें: सौभाग्यवती भव: 2025: प्री दिवाली के साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि शामिल महापौर संजू देवी राजपूत ने सभी को दी करवाचौथ की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: मामूली बात पर पुलिस ने DSP के साले को इतना पीटा कि तड़प-तड़प कर हो गई मौत, घर में मचा कोहराम

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -