युवक-युवती में पहले हुई दोस्ती, फिर होटल में दोनों ने बनाए संबंध, उसके बाद युवती ने लव जिहाद का आरोप लगा दर्ज करा दी एफआईआर

- Advertisement -

हरियाणा
पानीपत/स्वराज टुडे: सोनीपत के विशेष समुदाय के युवक पर आरोप है कि सेक्टर 29 पुलिस थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपित ने पहले युवती से दोस्ती की, फिर प्यार का नाटक कर युवती को भरोसे में लिया और शादी का झांसा देकर जाटल रोड स्थित होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया।

शादी से इनकार करने पर न्याय के लिये पहुंची थाने

आरोपित ने बाद में उससे शादी करने से इनकार कर दिया। अब युवती ने आरोपित के खिलाफ माडल टाउन थाना पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती का जिला नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है। अब आरोपित की धरपकड़ की जा रही है।

सेक्टर 29 पुलिस थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती की सोनीपत के दानिश खान से एक साल पहले मुलाकात हुई थी। दोनों में पहले दोस्ती हुई फिर दानिश ने युवती से प्यार का इजहार किया। आरोपित दानिश खान ने युवती को शादी का झांसा दिया।

14 नवंबर 2024 को दानिश युवती को जाटल रोड स्थित एक निजी होटल में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए । बाद में जब युवती ने उससे शादी की बात की तो दानिश ने उसका कॉल रिसीव करना  बंद कर दिया। शादी की बात कहने पर वह युवती को जान से मारने की धमकी देने लगा, मंगलवार को युवती ने पुलिस को शिकायत दी।

युवती ने लगाया लव जिहाद का आरोप

युवती का आरोप है कि आरोपित ने पहले उसे नहीं बताया था कि वह विशेष समुदाय से संबंध रखता है। उसने उससे यह बात भी छुपाई थी। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

यह भी पढ़ें :  विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 जून को किया जाएगा कलेक्ट्रेट का घेराव

मॉडल टाउन पुलिस थाना के जांच अधिकारी लखविंद्र ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामले में आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है। उसकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।

युवती के आरोपों पर उठते सवाल 

युवती के व्यवहार और आरोपों को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं । सामने वाले शख्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल किए बिना उसके प्रेम प्रसंग में पड़ना नादानी नहीं बल्कि बेवकूफी है ।  यह कहना कि वो दानिश खान के धर्म से बिल्कुल अनजान थी, बात गले नहीं उतरती । दूसरी बात वो अपने पैरों से चलकर प्रेमी के साथ होटल गयी । अब भला कोई लड़का किसी लड़की को होटल राखी बंधवाने तो लेकर जाएगा नहीं । यानी ये तय है कि दोनों ने सहमति से होटल में सम्बन्ध बनाया । अब ऐसा प्रतीत होता है कि युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया होगा और युवक के इनकार करने पर उसने एफआईआर दर्ज करा दी। यहां युवती को समझना चाहिए कि जो लड़की शादी से पूर्व सम्बन्ध बना ले तो उस लड़की से कोई लड़का शादी करेगा ही क्यों क्योंकि सभ्य परिवार की कोई संस्कारी लड़की मर जाएगी लेकिन अपनी मर्यादा नहीं लांघेगी।

यहां तो युवती खुशकिस्मत निकली कि आरोपी उसे बगैर कोई नुकसान पहुंचाए फरार हो गया । वरना इस तरह की पिछली घटनाओं पर नजर डालें तो शादी का जबरन दबाव बनाने पर लड़कियों को अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा है ।

यह भी पढ़ें: एक करोड़ 70 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 आराेपित गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  थाने में घंटों बैठने के बाद भी पुलिस ने नाबालिग रेप पीड़िता की दर्ज नहीं की F.I.R. ; मायूस होकर घर लौटी और फिर लगा ली फाँसी

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जंगल! यहां कभी नहीं रुकती बारिश, हर पेड़ के पीछे छुपा है खतरनाक जानवर, जानकर सिहर जाएंगे आप !

यह भी पढ़ें: घर पर फाँसी के फंदे से लटकती मिली महिला आरक्षक की लाश, केशकाल थाने में थी पदस्थ

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -