उत्तरप्रदेश
बरेली/स्वराज टुडे: दिल्ली के आंबेडकर नगर स्थित दक्षिणपुरी मे शनिवार सुबह एक बड़े हादसे मे चार लोगों की मौत हो गई। कमरे मे सोए चार एसी मैकेनिकों की संदिग्ध हालत मे जान चली गई। आशंका व्यक्ति की जा रही है कि गैस की चपेट में आकर दम घुटने से मौत हुई। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये चारों उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना सीबीगंज के रहने वाले थे। चारों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।
दिल्ली मे काम करने गए सीबीगंज के चार एसी मैकेनिक दोस्तों की हुई मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। सीबीगंज के गांव सनैया रानी हसीब पुत्र नसीर अहमद दो भाई बहन थे। पिता और मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। दोनों भाई बहन अपनी नानी के यहां बंडिया मे रहते थे। उनकी नानी ने ही दोनों को पाला था। अब हसीब की मौत के बाद उसकी बहन ही अकेली रह गई। वही मोहसिन (22) पुत्र बशीर अहमद निवासी बंडिया के पिता रेलवे से रिटायर्ड है। मां किशबरी है। मृतक दो भाई बहन थे। सनैयारानी मेवाकुवर निवासी इमरान (25) पुत्र बाबू खां नौ भाई और एक बहन है। सबसे बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। कपिल उर्फ अंकित रस्तोगी (17) पुत्र स्व महेश रस्तोगी दो भाई थे। दोनों भाइयों में अंकित छोटा था। मां का नाम पूनम है। चारों आपस में दोस्त थे। रोजगार की तलाश मे चारो दोस्त दिल्ली गए थे। चारों दोस्त एसी रिपेयर का काम करते थे।
घटना की सूचना जैसे ही मृतकों के परिवार को मिली। परिवार में कोहराम मच गया। दोनों गांवों मे सन्नाटा छा गया। पंद्रह दिन पूर्व दिल्ली से छुट्टी पर आए थे और सप्ताह भर पूर्व ही दिल्ली काम करने गए थे। उनके परिवार वालों को क्या पता था कि चारों अब दोबारा अपने घर नही लौटेंगे। इसके बाद जिसने भी घटना के बारे में सुना वह उनके घर दौड़ा चला आया। बड़ी संख्या में गांव से भी लोग दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
बहरहाल दिल्ली पुलिस ने घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जांच शुरू कर दी है । वहीं चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब पीएम रिपोर्ट से खुलासा होगा कि चारों युवकों की किन परिस्थितियों में मौत हुई।

Editor in Chief






