दिल्ली जा रहे पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, शाहजहांपुर में ट्रेन से उतारा गया, ले जाए गए देवरिया

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ के तालकटोरा थाने के प्रभारी ने पूर्व आईपीएस की पत्नी नूतन ठाकुर को फोन कर गिरफ्तारी की सूचना दी है. पुलिस के मुताबिक, कुछ महीने पहले देवरिया में दर्ज मुकदमे में अमिताभ ठाकुर को अरेस्ट किया गया है. पुलिस उन्हें अपनी हिरासत में लेकर देवरिया ले जा रही है. देवरिया में हुई एफआईआर में नूतन ठाकुर को भी आरोपी बनाया गया था.

इसके बाद उन्हें देवरिया के सीजेएम कोर्ट मेें पेश किया गया। जहां से उन्हें 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट जाते समय अमिताभ ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनकी हत्या की सुनियोजित साजिश हो रही है।

शहर से बाहर हैं नूतन ठाकुर

नूतन ठाकुर के मुताबिक, अमिताभ ठाकुर कल (मंगलवार, 9 दिसंबर) रात किसी काम से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान उन्हें शाहजहांपुर से तालकटोरा पुलिस ने हिरासत में लिया और उसके बाद आज (बुधवार, 10 दिसंबर) सुबह 10:00 बजे उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. नूतन ठाकुर भी अभी किसी काम के सिलसिले में शहर के बाहर हैं.

ट्रेन में सोते समय अमिताभ ठाकुर को उठाया गया

बताया जा रहा है कि अमिताभ ठाकुर किसी काम से दिल्ली जा रहे थे. रात में लखनऊ से दिल्ली की ट्रेन में, जब वह शाहजहांपुर पहुंचे थे, तभी उन्हें चलती ट्रेन में उठाया गया. उसके बाद जब पत्नी ने पता करने की कोशिश की, तो पहले तो कुछ पता नहीं चला.

यह भी पढ़ें :  आईटीआई कोरबा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 23 दिसंबर को

रेलवे ने जताई थी गिरफ्तारी की आशंका

बाद में रेलवे ने इस बात की आशंका जताई कि सादी वर्दी में पुलिस के लोग हो सकते हैं. फिर अभी सुबह 10:00 बजे लखनऊ स्थित तालकटोरा थाने की पुलिस ने कंफर्म किया कि अमिताभ ठाकुर पुलिस की हिरासते में हैं.

कौन हैं पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर?

अमिताभ ठाकुर बैच 1992 के आईपीएस अधिकारी रहे हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने साल 2021 में रिटायरमेंट दे दिया था. आईपीएस बनने के बाद अमिताभ ठाकुर यूपी के कई जिलों के कप्तान रहे हैं. 2021 में यूपी सरकार के गृह विभाग ने स्क्रीनिंग में अमिताभ ठाकुर को अनुपयुक्त पाया था, जिसके बाद उन्हें रिटायर कर दिया गया.

अमिताभ ठाकुर का विवादों से रहा है पुराना नाता

● अगस्त 2021 में अमिताभ ठाकुर को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश होने के बाद वह जेल भेजे गए थे। मामले में आरोप था कि अमिताभ ठाकुर के रेप पीड़िता को उकसाया था जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली थी।

● 10 जुलाई 2015 को एक ऑडियो लीक हुआ था। अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया था कि उन्हें मुलायम सिंह यादव ने फोन पर धमकी दी थी। ये वही धमकी भरी कॉल की रिकॉर्डिंग है। अमिताभ ने 24 सितंबर 2015 को हजरतगंज कोतवाली में मुलायम सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

●  एक फेसबुक यूजर ने आई हेट गांधी नाम से पेज शुरू किया था। पोस्ट पर तमाम अभद्र कमेंट किए गए थे। अमिताभ ठाकुर ने फेसबुक से पेज को लेकर शिकायत की थी। जब कोई जवाब फेसबुक की तरफ से नहीं दिया गया था तो उन्होंने उसी के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें :  ठंड में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे रखें सावधानी: डॉ प्रिंस जैन

● गाजियाबाद की एक महिला ने अमिताभ ठाकुर पर रेप का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद उन्होंने अपने दफ्तर के बाहर एक नोटिस चस्पा करवा दिया था जिस पर लिखा था..महिला आगंतुक अकेले कमरे में प्रवेश न करें। इस पर काफी विवाद हुआ था।

● 2006 में जसराना विधानसभा में हुए कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। क्षेत्रीय विधायक से अमिताभ ठाकुर से हाथापाई हो गई थी। मामले में केस दर्ज हुआ था और फिर अमिताभ ठाकुर का तबादला कर दिया दिया गया था।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -