मध्यप्रदेश
बालाघाट/स्वराज टुडे: बालाघाट अंतर्गत लांजी क्षेत्र के कुल्पा गांव में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को दहला दिया। घर-घर में मातम पसरा है, हर आंख नम है। सांप के डसने से एक ही परिवार के दो मासूम बेटों की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर है और गोंदिया अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
खाना खाकर सोए और रात में होने लगी उल्टी
गांव के दिनेश डहारे अपने बेटों कुणाल (7) और ईशांत (4) के साथ रोज की तरह खाना खाकर सो गए थे। लेकिन आधी रात अचानक तीनों को उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने पहले गांव के डॉक्टर को दिखाया, लेकिन तबीयत और बिगड़ती देख उन्हें गोंदिया ले जाया गया।
रास्ते में टूटी सांस, अस्पताल में बुझा दूसरा चिराग
बालाघाट से गोंदिया जाते समय छोटे बेटे ईशांत की सांसें थम गईं। बड़ा बेटा कुणाल अस्पताल पहुंचा तो जरूर, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि दोनों बच्चों की मौत सर्पदंश से हुई है। पिता दिनेश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत और मातम का माहौल है।
यह भी पढ़ें: 7 माह की बच्ची के गले में फंस गई चॉकलेट, तड़प-तड़पकर हुई मौत, पहले भी घट चुकी है ऐसी घटनाएं
यह भी पढ़ें: BEd की पाबंदी खत्म, अब सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर बनने के लिए करना होगा ये कोर्स
























