पिता ने सौतेली बेटी को उतारा मौत के घाट, सास से पत्नी बनी जुबेदा बोली- एनकाउंटर कर दो

- Advertisement -

बाराबंकी/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

मृतका की पहचान जोया के नाम से हुई है. उसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पिता द्वारा बेटी के साथ की गई इस दरिंदगी भरी घटना को जिसने भी सुना हर कोई हैरान है.

पहली को तलाक देकर दूसरी शादी, दूसरी पत्नी को तलाक देकर उसकी मां से की शादी

मामला जिले के देवा कस्बे के जमाल कमाल तकिया मोहल्ले का है, जहां बृहस्पतिवार की रात हफीजुल्ला नाम के व्यक्ति ने अपनी ही सौतेली बेटी जोया की गला रेतकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक आरोपी हफीजुल्ला का आपराधिक इतिहास है. हफीजुल्ला की पहली पत्नी से तलाक हो चुका था जिससे उसके पांच बच्चे हैं. इसके बाद उसने दूसरी शादी की, लेकिन करीब 15 साल पहले दूसरी पत्नी को भी तलाक दे दिया. दूसरी पत्नी से उसे एक बेटी हुई थी.

तलाक के कुछ ही महीनों बाद उसने दूसरी पत्नी की मां यानी अपनी सास जुबेदा से शादी कर ली. जुबेदा के पहले पति रियाज से तीन बेटियां थीं जिनमें सबसे बड़ी बेटी खुद हफीजुल्ला की दूसरी पत्नी रह चुकी थी. इन्हीं में से दूसरी नंबर की बेटी जोया उसकी सौतेली बेटी थी, जिसकी उसने बेरहमी से हत्या कर दी.

शक के चलते हत्या

घटना के समय जुबेदा छत पर थी. नीचे आने पर उसने अपनी बेटी जोया को लहूलुहान हालत में मृत पाया. बेटी को मृत देखकर वो रो पड़ी. चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हफीजुल्ला को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी के बताया कि लड़की का गला चाकू से काटा गया है. शरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी को अपनी सौतेली बेटी पर शक था.

यह भी पढ़ें :  अखिलेश के जुनून ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के नियमों में कराया संशोधन, अब प्रादेशिक भाषा(बोली) में बनी फिल्मों को भी मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड

मां ने की एनकाउंटर की मांग

घटना के बाद मृतका की मां जुबेदा ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उसकी बेटी के कातिल को किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाना चाहिए. उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर हफीजुल्ला का तत्काल एनकाउंटर कराने की मांग की है. वहीं जुबेदा की बड़ी बेटी जिसे हफीजुल्ला ने तलाक दिया था, उसके पति ने आरोप लगाया कि हफीजुल्ला अपनी सौतेली बेटियों पर बुरी नजर रखता था. इसी के चलते उसने यह निर्मम हत्या की.

यह भी पढ़ें:रेप के बाद सुसाइड करने वाली डॉक्टर के भाई का सनसनीखेज खुलासा, कहा- झूठी पीएम रिपोर्ट बनाने…

यह भी पढ़ें:जीते जी पूछा नहीं…वृद्धाश्रम में हुई मौत तो शव लेने पहुंचा बेटा, अंतिम इच्छानुसार- छूने तक नहीं दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दिया गार्ड ऑफ ऑनर, जानिए क्यों ?

यह भी पढ़ें:पत्नी कर रही थी MBBS, पति डिलीवरी बॉय, एक ही फंदे पर लटके मिले दोनों; सुसाइड नोट ने खोला मौत का राज

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -