फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रकरण: 21 अधिकारी कर्मचारी अभी भी जांच में अनुपस्थित, प्रशासन सख्त, अनुपस्थिति पर आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा गया पत्र

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
मुंगेली/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के माध्यम से शासकीय सेवा में कार्यरत 27 अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध जांच की प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के द्वारा इस मामले पर पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता से जांच की कार्रवाई की जा रही है और इस दिशा में विधिसंगत प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभावी एवं निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए दिव्यांग सेवा संघ से भी बैठक एवं चर्चाएं की जा रही हैं।

अपर कलेक्टर श्री जी.एल. यादव ने बताया कि सभी 27 अधिकारी- कर्मचारियों को संभागीय/राज्य मेडिकल बोर्ड से पुनः चिकित्सकीय परीक्षण (भेषज जांच) कराने के निर्देश दिए गए थे। अब तक 04 अधिकारियों-कर्मचारियों ने जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है, जबकि 02 का स्थानांतरण अन्य जिलों में हो चुका है। वहीं 20 कर्मचारियों ने माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर में याचिका प्रस्तुत की है।

इन सभी को दिनांक 18 जुलाई 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में भेषज जांच हेतु उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कोई भी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हुए।

जांच में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई हेतु संबंधित संचालकों एवं आयुक्तों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा पूरी तत्परता से प्राप्त शिकायतों के आधार पर मामले की जांच जारी है तथा नियमानुसार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पाली-दीपका मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, साथ बैठी 3 युवतियां गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें :  बालको महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव

यह भी पढ़ें: एविल इंजेक्शन बना नशे का नया जरिया, मेडिकल दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रहा इंजेक्शन,किशोरों की जिंदगी को डुबो रहा जहर

यह भी पढ़ें: तांत्र‍िक ने मांगा बच्‍चे का कलेजा और खून, चाचा ने 6 साल के भतीजे को मार डाला

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -