Featuredदेश

गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 21 मजदूरों की मौत, कई घायल

गुजरात
बनासकांठा/स्वराज टुडे: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 की सुबह 8 बजे दीपक ट्रेडर्स नामक एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण बॉयलर विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हादसे में मध्य प्रदेश के 21 मजदूरों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर हरदा जिले के हंडिया और देवास जिले के संदलपुर गांव के निवासी थे। तीन श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि पांच अन्य को हल्की चोटें आई हैं।

यह फैक्ट्री डीसा तहसील के धुनवा रोड पर स्थित है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि विस्फोट के समय श्रमिक फैक्ट्री में कार्यरत थे। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई श्रमिकों के अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए। फैक्ट्री के पीछे के खेत में भी मानव अंग पाए गए। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को 5 से 6 घंटे लगे।

हादसे के शिकार सभी श्रमिक मध्य प्रदेश के हरदा जिले के हंडिया गांव के निवासी थे और वे केवल दो दिन पहले काम के लिए आए थे। फैक्ट्री से मिली जानकारी के अनुसार, सभी श्रमिक पटाखे बनाने का कार्य कर रहे थे। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

विस्फोट के कारण फैक्ट्री का मलबा 100 मीटर दूर तक फैल गया। डीसा की एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया कि घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन लोग 40 प्रतिशत से अधिक जल चुके हैं। प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

जांच में यह भी सामने आया है कि दीपक ट्रेडर्स के पास केवल पटाखे बेचने का लाइसेंस था, जबकि बनाने का लाइसेंस नहीं था। स्थानीय पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, स्टेडियम में लगा लाशों का ढेर

घायलों में से एक श्रमिक विजय ने बताया, ‘हम फैक्ट्री में काम कर रहे थे, तभी अचानक एक तेज धमाका हुआ। हमें समझ में नहीं आया कि क्या हुआ। जब मैंने अपनी आंखें खोलीं, तो चारों ओर आग थी। हम झुलसी हालत में किसी तरह बाहर भागे।’

यह भी पढ़ें: टीआई पर दर्ज हुआ रेप का मामला, युवती का आरोप- नशीली दवा देकर किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ें: ‘लड़के भी होते हैं घरेलू हिंसा के शिकार.’, पत्नी के टॉर्चर से तंग आकर युवक घर छोड़कर भागा, अब तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: दोस्त की मां के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के की हत्या, आंटी से अफेयर में गई जान

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button