Featuredदेश

टीआई पर दर्ज हुआ रेप का मामला, युवती का आरोप- नशीली दवा देकर किया दुष्कर्म

मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: महिला थाना पुलिस ने झाबुआ जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ 32 वर्षीय एक होटल संचालिका ने दुष्कर्म करने की शिकायत की थी। उसमें जिक्र है कि टीआइ ने 2019 में नशीली दवा देकर पहली बार उनसे संबंध बनाए। उसके बाद शादी का झांसा देकर 2023 तक शारीरिक शोषण किया।

महिला थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती ने शिकायत में बताया कि इंस्पेक्टर राजकुमार कुंसारिया उनके पुराने परिचित थे। वह काफी सालों बाद एक दिन अचानक मिले। इसी दौरान 23 अगस्त 2019 को उन्होंने अपने जन्मदिन पर घर बुलाया।

आरोपी ने कहा कि आप काफी काम कर थक जाती हैं। एक टेबलेट खा लेने से आराम मिल जाएगा। उसको खाकर कुछ याद नहीं रहा। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उनके साथ संबंध बनाए।

विरोध करने पर शादी का दिया झांसा

उन्होंने विरोध किया तो आरोपी टीआइ ने उनको शादी करने का भरोसा दिया। उसके बाद से उसने 2023 तक उसका शोषण किया। उसका भोपाल से तबादला हो गया। उसने मिलना जुलना बंद कर दिया। मार्च 2023 को उसने शादी से इनकार कर दिया। उसके बाद कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन वह कोई संपर्क नहीं कर रहा था।

झाबुआ में ट्रैफिक पुलिस में है तैनात

टीआइ राजकुमार कुंसारिया पूर्व अयोध्या नगर थाना प्रभारी रह चुके हैं। वर्तमान में झाबुआ जिले में ट्रैफिक पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे ने कहा कि युवती की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़ें :  राजधानी में हुआ सम्मेलन, नंदकिशोर शुक्ल ने कहा- छत्तीसगढ़ियों के साथ हुआ षड्यंत्र, नहीं मिलने दिया छत्तीसगढ़ीभासी राज का दर्जा

यह भी पढ़ें::‘लड़के भी होते हैं घरेलू हिंसा के शिकार.’, पत्नी के टॉर्चर से तंग आकर युवक घर छोड़कर भागा, अब तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें::धारदार हथियार से नवनिर्वाचित महिला सरपंच की निर्मम हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें::दोस्त की मां के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के की हत्या, आंटी से अफेयर में गई जान

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button