हाथियों ने ली पुनः एक ग्रामीण की जान, दो दिन में तीन मौतें, वन विभाग की निष्क्रियता आई सामने

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वन मंडल कोरबा अंतर्गत हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार अर्धरात्रि समय हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान महेंदा सिंह मंझवार के रूप में की गयी हैं, बताया जा रहा हैं की वह ग्राम गौर बोरा, ग्राम पंचायत अजगर बहार, वन परिक्षेत्र बालको निवासी था।

बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर में सो रहा था जहां देर रात जंगल से भटके हाथी ने घर में घुसकर उत्पाद मचाया और फिर नींद में सो रहे ग्रामीण को भी कुचल कर मार दिया घटना की जानकारी मिलते ही gram में दहशत व्याप्त हो गयी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद विभागीय अमला मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्यवाही शुरू की गई।

उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले में बीते कुछ दिनों से हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। महज दो दिनों के भीतर हाथियों के हमले में तीन ग्रामीण की मृत्यु हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश और भय व्याप्त है। इसके बावजूद वन मंडल कोरबा एवं कटघोरा क्षेत्र में वन विभाग की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया हैं कि समय रहते हाथियों की निगरानी, अलर्ट सिस्टम और ग्रामीणों को सतर्क करने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए।

ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल गश्त बढ़ाने, हाथियों की निगरानी के लिए टीम तैनात करने, मुनादी व अलर्ट व्यवस्था मजबूत करने तथा पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  जिला साहू संघ कोरबा का निर्वाचन सम्पन्न, निर्विरोध पुनः अध्यक्ष चुने गए गिरिजा साहू

यह भी पढ़ें: सायबर ठगों के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश, फर्जी ऐप के जरिये दिल्ली के CA को 47 लाख का लगाया था चुना, अगर आपके मोबाइल पर भी हों ये 14 ऐप्स तो कर दें तुरंत डिलीट

यह भी पढ़ें: भिवानी की शूटर से फरीदाबाद के होटल में रेप; बरगला कर होटल में ले गई सहेली, साथ में थे दो दोस्त

यह भी पढ़ें: पगार बढ़ाने का लालच देकर ASI ने घरेलू कामवाली संग किया दुष्कर्म, जान से मारने की भी दी धमकी, केस दर्ज होते ही आरोपी ASI हुआ फरार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -