बिजली बिल का बकाया पहुंचा 433 करोड़ के पार, बकायादारों से वसूली के लिए एक्शन मोड में विद्युत वितरण विभाग

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले में बिजली बिल का बकाया 433 करोड़ रुपए पहुंच गया है। बिजली विभाग ने अब बकायादारों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी है। अब तक 2782 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। इन पर 12 लाख 30 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था। इनमें से करीब 1 हजार उपभोक्ताओं ने 2 करोड़ 67 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है। वहीं अन्य उपभोक्ताओं के घरों में अमला कनेक्शन काटने की कार्रवाई में जुटा है।

जिले में घरों, प्रतिष्ठानों व सरकारी दफ्तरों में पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिले में जीनस कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका मिला है। रिचार्ज प्लान तय नहीं होने के कारण स्मार्ट मीटर लगाने के तुरंत बाद प्रीपेड सिस्टम शुरू नहीं किया गया है। इस सिस्टम से खपत के हिसाब से बिजली उपभोक्ता रिचार्ज कराने पर ही बिजली का उपयोग कर पाएंगे। फिलहाल उपभोक्ताओं को खपत के हिसाब से अगले महीने बिल जारी किए जाते हैं। लंबे समय से कई उपभोक्ता बिजली बिल जमा ही नहीं कर रहे हैं। इन पर बिजली वितरण कंपनी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

माहभर में बिल जमा नहीं करने वाले 2782 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। उन उपभोक्ताओं के यहां भी विजिलेंस टीम पहुंच रही है, जो बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं। मैदानी अमले की कमी से मैन्युअल तरीके से डिस्कनेक्शन की कार्रवाई प्रभावित होती है।

यह भी पढ़ें: गोडसे के बाद लोकतंत्र के मंदिर में भाजपा ने की बापू की हत्या-सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत; पाली-तानाखार और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरे पर रहीं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत

यह भी पढ़ें :  प्रवासी भारतीय दिवस : भारत के वैश्विक गौरव का प्रतीक कोरबा- अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह

यह भी पढ़ें: देर रात खिड़की से घुसा 18 साल का युवक, दुष्कर्म में नाकाम होने पर 34 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ले ली जान

यह भी पढ़ें: पैसा मंदिर का और 50 में से 42 मुस्लिम छात्र! मंजूरी रद्द होने के बाद MBBS कर रहे छात्रों का क्या होगा? समझिए विवाद

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -