जिले में पटाखा दुकान की आड़ में मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन, राजीव गांधी ऑडिटोरियम के पास नशे में धुत युवक-युवती का सामने आया वीडियो

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के इंदिरा स्टेडियम स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम के पास इस वर्ष भी फटाका दुकानें लगाई गई हैं। कुल 145 दुकानों की अनुमति थी, जिनमें से 110 दुकानें खुली हैं। इन दुकानों की आड़ में राजीव गांधी ऑडिटोरियम के सामने असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है, जहां शाम होते ही लोग वाहनों में मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन करते नजर आते हैं।
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग ऑडिटोरियम के नीचे गिलास और मादक द्रव्य पदार्थ के साथ दिख रहे हैं। इसी दौरान एक युवक और युवती भी मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में धुत होकर लड़खड़ाते हुए ऑडिटोरियम से निकले। वे पास के एक सामुदायिक भवन में जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन भवन के चौकीदार ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों वहीं किनारे बैठकर मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन करने लगे। ऑडिटोरियम के आसपास कई अन्य लोग भी मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन करते देखे गए।
इसी बीच, एक युवक ने पटाखा दुकान के पीछे बम फोड़ा और मौके से भाग गया। इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ दुकानदारों ने बाहर आकर इसका विरोध किया और उस युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया।

दुकानों के पीछे कुछ लोग धूम्रपान करते हुए भी दिखाई दिए। इस तरह की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। फटाका संघ के पदाधिकारियों और संबंधित थाना-चौकी पुलिस को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

जिला पटाखा संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न थवाईत ने बताया कि सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे परिसर के अंदर पटाखा न फोड़े। साथ ही, धूम्रपान करना भी पूरी तरह से निषेध है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी दुकानदार अपने पास अग्निशमन सुरक्षा के सभी आवश्यक उपकरण रखें। ध्यान रहे , एक छोटी सी चिंगारी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

यह भी पढ़ें :  जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन निर्माण हुआ प्रारंभ...

यह भी पढ़ें: थाना ले जाने के दौरान आरोपी ने की कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या, आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने रखा 50 हजार का इनाम

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: मतदान से पहले ही ‘BJP-मुक्त’ हुआ यह बड़ा ज़िला ! जानिए क्या है पूरा माजरा

यह भी पढ़ें: अपनी खूबसूरती को लड़की ने बनाया अपना हथियार, अनेक लड़कों को जाल में फंसाकर लगाया लाखों का चूना, अब हुई गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -