जयपुर में आयोजित एक्सक्लूसिव स्टारडम अवार्ड्स 2025 में छत्तीसगढ़ से डॉ. हेमशंकर जेठमल साहू हुए सम्मानित

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
राजनांदगांव/स्वराज टुडे: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक्सक्लूसिव स्टारडम अवार्ड्स 2025 ने इस बार छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा दिया। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), RIC Exhibition Hall 1 & 2, लोअर ग्राउंड फ्लोर, जयपुर (राजस्थान) में संपन्न हुए इस भव्य कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छोटे से गांव नावागांव से निकलकर राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले डॉ. हेमशंकर जेठमल साहू को सम्मानित किया गया

IMG 20250825 WA0721

। यह सम्मान उनके लंबे समय से समाज के लिए किए जा रहे निःस्वार्थ कार्यों का प्रमाण है। कार्यक्रम का आयोजन Exclusive World Records और Lata Foundation द्वारा The Vogue Edition के सहयोग से किया गया, जिसमें भारत और नेपाल के कुल 19 प्रतिभागियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

IMG 20250825 WA0724

डॉ. साहू को इस समारोह में Social Service Category में अवार्ड प्रदान किया गया और खास बात यह रही कि वे छत्तीसगढ़ से इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चयनित होने वाले अकेले प्रतिभागी रहे। मंच पर सम्मानित होते समय उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया और यह क्षण छत्तीसगढ़ के लिए गौरवशाली बन गया। इस आयोजन की सेलिब्रिटी गेस्ट, टीवी अभिनेत्री नवीना बोले ने अपने संबोधन में कहा – “डॉ. हेमशंकर जेठमल साहू ने अपनी लगन और सेवा भावना से यह साबित कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे उसकी पृष्ठभूमि कितनी भी साधारण क्यों न हो, समाज की भलाई और दूसरों की सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बना सकता है। छत्तीसगढ़ से वे अकेले प्रतिनिधि हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। वे वाकई प्रेरणा स्रोत हैं।”

यह भी पढ़ें :  पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सूर्य उपासना के पावन पर्व मकर सक्रांति की कोरबावासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

IMG 20250825 WA0719

डॉ. साहू की जीवन यात्रा प्रेरणादायी रही है। गरीब किसान परिवार में जन्म लेकर उन्होंने कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बीच शिक्षा प्राप्त की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी ऊर्जा समाज की बेहतरी के लिए समर्पित कर दी। वे आज All Voluntary Association Foundation के चेयरमैन हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, किसानों की समस्याओं के समाधान और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं। उनकी पहल पर कई गांवों में शिक्षा जागरूकता अभियान चले, किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम हुए और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योजनाएं बनीं। वे युवाओं को भी शिक्षा और करियर के प्रति जागरूक करते हैं और छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में आशा और परिवर्तन की नई रोशनी फैला रहे हैं।

इस आयोजन में भारत और नेपाल से आए प्रतिभागियों में जयपुर, दिल्ली, मुंबई, काठमांडू और अन्य स्थानों से समाजसेवा, साहित्य, आध्यात्म, शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें जयपुर से डॉ. राम सिंह राजोरिया, मुंबई से डॉ. महेश गौर, दिल्ली से सेहर हाशमी और नेपाल से डॉ. प्रकाश भुजेल जैसे नाम शामिल रहे। लेकिन छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का गौरव अकेले डॉ. साहू को प्राप्त हुआ।

डॉ. साहू की इस उपलब्धि ने न केवल उनके गांव नावागांव और जिला राजनांदगांव का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाई दी है। उनका सम्मान यह दर्शाता है कि सच्चे समाजसेवी और वास्तविक नायक वे हैं जो बिना किसी स्वार्थ के समाज को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं। गरीब किसान का बेटा बनकर समाजसेवा में इतिहास रचने वाले डॉ. हेमशंकर जेठमल साहू आज प्रदेश के युवाओं और समाज के लिए प्रेरणा का स्तंभ बन गए हैं।

यह भी पढ़ें :  अलग-अलग घटनाओं में अलाव की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: SP के राइट हैंड रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट TI ने नए एसपी को सौंपा इस्तीफा; कहा- सुसाइड ना कर लूं कहीं इसलिए…

यह भी पढ़ें: मेरी नौकरी चली जाएगी, माफ कर दो… प्रयागराज एक्‍सप्रेस में सोते समय लड़की को छुआ, सिपाही सस्‍पेंड

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के एक्स्ट्रा लगेज पर नहीं लगेगा कोई फाइन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया साफ, वायरल हो रही खबर का किया खंडन

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -