मध्यप्रदेश
इंदौर/स्वराज टुडे: हिंदुस्तान के प्रतिष्ठित प्रबंधन शिक्षा हेतु शैक्षणिक संस्थान एन एम आई एम एस नरसी मुंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट और MBA फ़ाइनेनेस की शाखा में इंदौर की छात्रा अर्चा झालनी ने 2023-2025 की बैच में प्रवीणता प्राप्त कर पूरे देश के विद्यार्थियों में सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने पर स्वर्ण पदक पाकर शहर का नाम भी गौरवान्वित हुआ । हाल ही में महाविद्यालय के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय पाठ्यक्रम हेतु इन्दौर से फ्रांस में भी इकोले डी मैनेजमेंट ग्रेनोबॉल इंस्टीच्यू में प्रवीणता हासिल की ।
फ्रांस से इंदौर आने पर नरसी मुंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट संस्था द्वारा अर्चा झालानी को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर डॉ. भरत शर्मा – सदस्य, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और वरिष्ठ शिक्षाविद और निजी महाविद्यालय प्राचार्य संघ के अध्यक्ष डॉ. राजीव झालानी ने मेडल पहनाकर छात्रा को बधाई दी।
डॉ भरत शर्मा ने कहा कि भारत की आधारशिला आज के युवा पर निर्भर है और ऐसे छात्र हमारे देश के गौरव है ।
डॉ राजीव झालानी ने कहा कि विकसित भारत को विश्वस्तर पर पहचान देने का काम आज का युवा नेतृत्व कर रहा है।
उक्त अवसर पर संस्था के रजिस्ट्रार गौरव मोघे और प्रो. निरंजन शास्त्री ने भी संस्था की तरफ़ से बधाई प्रेषित की ।

Editor in Chief