मई दिवस के अवसर पर जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल कोरबा द्वारा जिला चिकित्सालय में किया गया फल वितरण

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मजदूर का मतलब गरीब नहीं होता, मजदूर वह इकाई है जो हर सफलता का अंग है। मजदूर नहीं होगा तो मेहनत कौन करेगा,
और इस बेरंग दुनिया में रंग कौन भरेगा,
मजदूर राष्ट्र एवं राज्य के निर्माण का मेरुदंड होता है,
समय आएगा जब हमारा मौन उन आवाजों से भी ज्यादा ताकतवर होगा जिसे तुम आज दबा रहे हो,
अगस्त स्पाइस के यह हृदय स्पर्शी शब्द अब भी उसकी कब्र पर लिखे हुए हैं अमेरिकी शहर शिकागो के कब्रिस्तान के भयानक शांति हर साल 1 मई को समूची धरती को गुंजा देने वाली मेहनत का जनता की ललकार में बदल जाती है,
राष्ट्रों की सीमाएं भाषाओं की विविधता धर्म के परहेज और उद्योगों के फर्क आज के दिन धुंधले पड़ जाते हैं, मेहनतकशों की अंतर्राष्ट्रीय एकता पूरी धरती को अपने आगोश में समा लेती है।

मई दिवस राजनीतिक स्वतंत्रता की मांग भी है इस वर्ष फिर दुनिया भर के मजदूर मई दिवस पर अपने परचम लहराएंगे पूंजीवाद के मौजूदा दौर की नहीं चुनौतियां और मजदूर वर्ग के नए कार्यभारों का जायजा लिया जाएगा एक बार फिर यह नारायण साकार होगा दुनिया भर के मेहनकशों एक हो।

IMG 20250501 WA0104 IMG 20250501 WA0102

आज दिनांक मई दिवस के अवसर पर जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल कोरबा की ओर से आयोजित जिला चिकित्सालय में फल वितरण समारोह का कार्यक्रम रखा गया उपरोक्त अवसर पर श्रम उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिनिधि के रूप में श्री नरेंद्र देवांगन के अतिथि में फल वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उपरोक्त अवसर पर जिला चिकित्सालय के डीन डॉक्टर श्री सहारे सर, जिला काउंसिल के सभी सम्मानित पदाधिकारी श्री मोहन सिंह प्रधान श्री प्यारेलाल चौधरी सुरेश कुमार द्विवेदी आरके पांडे रामाधार पटेल सिस्टा श्रम संघ के प्रतिनिधियो सहित भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे इस पुनीत अवसर पर जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक गण नर्सिंग स्टाफ सहित चिकित्सा चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे तथा सभी वार्डों में जाकर इलाजरत भर्ती मरीजों को फल का वितरण किया गया एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

यह भी पढ़ें :  जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी ने विकास खंड बिल्हा के शासकीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित रहने वाले प्राचार्य और शिक्षकों को जारी किया नोटिस

IMG 20250501 WA0095 IMG 20250501 WA0098

उपरोक्त कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए अतिथि श्री नरेंद्र देवांगन सहित चिकित् सालय के डीन डॉक्टर सहारे जी ने भी उपरोक्त कार्यक्रम की पूरी-पूरी प्रशंसा की।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -