मुम्बई/स्वराज टुडे: मशहूर सिंगर परफॉर्मर एनके नरेश अब जल्द ही अपना एक म्युज़िक वीडियो लेकर आ रहे हैं जिसके निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान हैं और इसका संगीत दिग्गज संगीतकार दिलीप सेन ने दिया है. मुम्बई में दिलीप सेन के स्टूडियो में इस गीत की रिकार्डिंग संपन्न हुई जिसे विख्यात गीतकार सत्यप्रकाश ने लिखा है.
डॉ कृष्णा चौहान 15 अगस्त को बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल 2024 का आयोजन मुम्बई में कर रहे हैं, जहां
एनके नरेश का यह गाना लॉन्च किया जाएगा. इस अवसर पर बॉलीवुड की काफी हस्तियां मौजूद होंगी.
“बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025” से सम्मानित सिंगर एन के नरेश अपने इस एल्बम को लेकर काफी उत्साहित हैं. रिकार्डिंग के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दिलीप सेन का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके लिए इतना अच्छा गाना कंपोज किया. उन्होने डॉ कृष्णा चौहान का भी आभार प्रकट किया जो उनके गाने को डायरेक्ट कर रहे हैं और अपने प्रोग्राम में लॉन्च कर रहे हैं.
दिलीप सेन ने कहा कि एन के नरेश को मैंने कई कार्यक्रम में स्टेज पर गाते हुए देखा है. उनकी आवाज और उनका अंदाज अलग है. य़ह गीत 2025 मे उनके लिए बड़ा ब्रेक सिद्ध होगा. डॉ कृष्णा चौहान के मार्गदर्शन में वह आगे बढ़ रहे हैं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
सिंगर एन के नरेश न सिर्फ सिंगर हैं बल्कि स्टेज पर बहुत आकर्षक रंग में लोगों का मनोरंजन भी करते हैं.

Editor in Chief