नम्रता साहू की हत्या की गुत्थी दीपका पुलिस ने चंद घंटे में सुलझाई, एक तरफा प्रेम में सिरफिरे युवक ने वारदात को दिया था अंजाम, डॉग स्क्वाड की रही अहम भूमिका

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा-पश्चिम दीपका थाना अंतर्गत नागिन जोरखी बस्ती निवासी रामकुमार साहू की पुत्री 24 वर्षीय नम्रता साहू उर्फ रानी की हत्या के कुछ घंटे बाद ही इस हत्या की गुत्थी सुलझ गयी हैं। पुलिस ने जानकारी बेटे हुए बताया कि एक तरफा प्रेम-प्रसंग के चलते एक सिरफिरे युवक ने युवती की हत्या कर दी।

IMG 20260117 180748

बताया जा रहा हैं की दीपका पुलिस ने हत्या की जानकारी मिलने के बाद डॉग स्क्वाड को बुलाकर जांच को आगे बढ़ाया और फिर पुलिस के हाथ कथित आरोपी युवक तक पहुंच गए, जिसने एक तरफा प्रेम-प्रसंग के चलते युवती की हत्या कर दी थी। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने में डॉग स्क्वाड की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हत्या के आरोपी सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

आरोपी – 1. राहूल जोगी पिता परसन जोगी उम्र 25 साल निवासी बांधाखार थाना पाली जिला कोरबा (छ०ग०)।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामकुमार साहु पिता राम विलास साहु उम्र 60 साल सा. वार्ड क. 01 नागिन झोरखी थाना दीपका द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 16/01/2026 के शाम 6:00 से 7:00 बजे के बीच मेरी लड़की नम्रता उर्फ रानी उम्र 23 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति ने घर में अकेले देख कर घर के अंदर घुसकर धारदार हथियार से उसके चेहरे गला गर्दन में प्राण घातक हमला कर हत्या कर दी है कि रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 31/2026 धारा 103(1),331(8) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा ०पु०से०) के निर्देश पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले जिला कोरबा एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री श्रीमान विमल पाठक (भा०पु० से०) के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना की मदद लेकर संदेही राहूल जोगी पिता परसन जोगी उम्र 25 साल निवासी बांधाखार थाना पाली हा-मु- सिरकी खुर्द थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) को बाघा बॉर्डर हरदीबाज़ार रोड दीपका के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें :  कोरबा में पहली बार इंटर-स्कूल और ओपन टेनिस बॉल फ्लड लाइट एमजीएम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, घंटाघर ओपन थिएटर में आयोजित हुए सभी मैचेस

IMG 20260117 WA0050

पूछताछ पर बताया कि मृतिका नम्रता साहू को दिनांक 16.01.2026 को शाम के समय उसे घर में अकेला पाकर हत्या करना कबूल किया जो आरोपी के मेमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का कता धारदार हथियार एवं पहने कपड़े को जप्त किया गया आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: न्यू कोरबा अस्पताल में न्यूरो केयर की बड़ी पहल: 30 दिवसीय मेगा न्यूरो कैंप शुरू, 100 से अधिक लोग लाभान्वित

यह भी पढ़ें: OMG: 50 साल से नहीं सोया ये शख्स, इन्हें चोट का भी नहीं होता अहसास, क्या कहता है मेडिकल साइंस ?

यह भी पढ़ें: जीवित बेटी का पिता ने कर दिया श्राद्ध, मृत्यु भोज में गाँववाले भी हुए शामिल, जानिए आखिर पिता ने क्यों उठाया ऐसा कदम

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -