उत्तरप्रदेश
मुजफ्फरनगर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। खालापार थाना क्षेत्र के किदवईनगर में मजदूरी करने वाले पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी आरजू की गला दबाकर हत्या कर दी।
वजह सिर्फ इतनी थी कि बेटी ने तय की गई शादी से इनकार कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता खुद थाने पहुंचा। उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पिता ने कहा कि मैंने अपनी बेटी को मार डाला है। वह मेरे फैसले को नहीं मान रही थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जांच की। आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरी घटना?
जांच में सामने आया कि आरोपी गय्यूर (48) घर में ही परचून की दुकान चलाता है। उसकी बेटी आरजू की शादी सहारनपुर जिले के देवबंद में तय की गई थी। आरजू इस शादी के लिए तैयार नहीं थी। वह पिता के फैसले का विरोध कर रही थी। घर में लगातार तनाव बना हुआ था। इसको लेकर पिता-पुत्री के बीच झगड़े बढ़े हुए थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को शक था कि आरजू किसी युवक से मोबाइल पर बात करती थी। यही बात उसकी नाराजगी की वजह बनी।
शनिवार शाम आरोपी ने हत्या की साजिश रच डाली। उसने पत्नी हाजरा और दूसरी बेटी अलीशा को छत पर भेज दिया। 13 वर्षीय बेटे रिहान को चोकर (पशुओं का चारा) लेने के लिए बाहर भेज दिया। अपने 9 साल के बेटे अयान को दुकान पर बैठा दिया। इसके बाद वह कमरे में गया, जहां आरजू सो रही थी। गय्यूर ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा ऑफर: घर बनाने को मिलेंगे 25 लाख, पति-पत्नी को डबल फायदा !
यह भी पढ़ें: क्लास-2 की छात्रा को मैडम ने कराई इतनी उठक-बैठक….मसल्स हुआ क्रैक, हड्डियां भी टूटी, खड़े होना हुआ मुश्किल
यह भी पढ़ें: 41 साल की एक्ट्रेस TV सीरियल की अभिनेत्रियों से कराती थी देहव्यापार, पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

Editor in Chief






