
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हसदेव ताप विद्युत संयंत्र दर्री के 500 मेगावाट क्षमता वाले नए विद्युत संयंत्र से डिंडोलभाठा छिरहुट तक जा रही राखड़ पाइप लाइन का जॉइंट कप्लर रामनगर स्याहीमूड़ी के पास लीक हो गया है । क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से सैकड़ों टन राखड़युक्त पानी नालों के द्वारा बहकर जीवन दायिनी हसदेव नदीं को प्रदूषित कर रहा है या यूं कहें कि उसे जहरीला बना रहा है।
हसदेव ताप विद्युत संयंत्र दर्री प्रबंधन की लापरवाही और पाइप लाइन सुधार में नियोजित कम्पनी की उदासीनता के चलते आसपास के क्षेत्रों में फैल रहा राखड़ युक्त पानी में फैलता जा रहा है। बता दें कि इस रूट की पाईप लाइन आये दिन क्षतिग्रस्त होती रहती है जिसके चलते कई स्थानों में एकत्र राखड़ के कण हवा के सम्पर्क में आते ही आसपास के क्षेत्रों को प्रदूषित करता है । इसके चलते यहां के निवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है साथ ही उनके आशियाने और वातावरण को भी प्रदूषित कर रहा है ।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पर्यावरण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण संयंत्र प्रबंधन लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है । हसदेव ताप विद्युत संयंत्र दर्री से निकलने वाली पाइप लाइन बेहद पुरानी और जर्जर हो चुकी है । जिसके कारण आए दिन पाइप में लीकेज होते रहता है । प्रबंधन पुराने पाइपलाइन को बदलने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है । जिला प्रशासन को इस दिशा में गंभीरता पूर्वक ध्यान देने की जरूरत है ।
*संतोष पटेल की रिपोर्ट*