छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नगर निगम कोरबा के पूर्व उपायुक्त श्री आर पी तिवारी का आज दुखद निधन हो गया । उनकी अंतिम यात्रा 05 नवम्बर बुधवार को प्रातः 11 बजे सुभाष चौक निहारिका से पोडिबहार मुक्तिधाम के लिये निकलेगी,जहाँ उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न होगा।
श्री आर पी तिवारी पूर्व उपायुक्त नगरपालिक निगम कोरबा का जन्म 20 दिसंबर 1948 को दमोह म.प्र.में हुआ था।नगरपालिका दमोह में 1968 से 1978 तक 10 वर्ष सेवा देने के बाद तत्कालीन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कोरबा में वर्ष 1978 से 30 वर्ष तक सेवा देने के पश्चात 2008 में उपायुक्त नगरपालिक निगम कोरबा की सेवा से निवृत हुए।इस मध्य उनकी संक्षिप्त पदस्थापना उपायुक्त नगरपालिक निगम सिंगरौली व पी ओ डूडा में भी अपनी सेवाएं दी।विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कोरबा व नगरपालिक निगम कोरबा दोनों संस्थाओं के गठन के प्रारंभिक कार्यकाल में उनने अपने अनुभव से संस्था को स्थापित होने में अभूतपूर्व योगदान दिया।कोरबा के विकास की यात्रा में उनका योगदान अविश्मरणीय रहेगा।अपने मिलनसार स्वभाव से वे कोरबा में सुपरिचित थे। वे अपने पीछे 3 पुत्र व 1 पुत्री व अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।

Editor in Chief




















