बस्ती/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह मौसम सुहावना था और आसमान में चारों तरफ बादल छाए हुए थे। इसी बीच, जिले के किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में बच्चे कबड्डी खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे।
मैदान में खेल पूरे जोश के साथ चल रहा था, तभी अचानक तेज़ धमाके के साथ बिजली गिरी। तेज रोशनी और तेज़ आवाज़ से मैदान में मौजूद बच्चे स्तब्ध रह गए और कुछ पलों तक कुछ समझ नहीं पाए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं आई।
सामने आया दिल दहलाने वाला VIDEO
बिजली गिरने की घटना से घबराए बच्चे तुरंत भागकर सुरक्षित जगह पर पहुंच गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मैदान में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद सभी बच्चे संभल गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
https://x.com/VikasShukla90/status/1962158170320892075?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1962158170320892075%7Ctwgr%5E1b15b6a2b75303a43e930d219b694247aa7d5525%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
इस घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह था कि मैदान से थोड़ी दूरी पर खड़ा एक बच्चा अपने मोबाइल पर कबड्डी मैच का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। अचानक बिजली गिरने का दृश्य उसके कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की छुट्टी के दिन खेल रहे बच्चों को अचानक मौत का एहसास हुआ।
अचानक हुई इस प्राकृतिक घटना ने सभी को डरा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि ईश्वर की कृपा रही कि ज़मीन पर बिजली गिरने के बावजूद किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फ़िलहाल, प्रशासन ने लोगों से मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील की है और बारिश के दौरान खुले मैदान या पेड़ के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है।
प्रदेश में जोरदार बारिश का अनुमान
आपको बता दें कि इस समय समूचे देश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। यूपी में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश ने राहत दे रखी थी, लेकिन मौसम विभाग ने सोमवार को फिर समूचे प्रदेश में जोरदार बारिश की आशंका जाहिर की है। कुछ इलाकों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
यह भी पढ़ें : तिरुपति बालाजी में दान किए गए बालों का क्या होता है? होश उड़ा देगा यह सच
यह भी पढ़ें : महिला यात्री की शिकायत पर आतंकी के शक में पुलिस ने अग्निवीर को ट्रेन से उतारा, जब सच्चाई सामने आई तो…..

Editor in Chief






