छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 1/11/2025 को
दर्री रोड स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा अर्चन कर छत्तीसगढ़ महतारी की आरती एवं छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत से पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

उपरोक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के श्री सुरेश द्विवेदी श्री रामु पांडे विधिक सलाहकार श्री रजनीश निषाद महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी महंत संरक्षक श्रीमती कुसुम द्विवेदी श्रीमती शालू पनरिया लक्ष्मी महंत सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे उक्त गौरवशाली क्षण में वहां उपस्थित लोगों ने को प्रसाद का वितरण भी किया गया एवं छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा से अनवरत छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की प्रगति एवं सांस्कृतिक मूल्यों , संस्कृति , पारंपरिक खेलकूद पारंपरिक व्यंजनों एवं लगातार 22 वर्षों से समिति के क्रियाकलापों की जानकारी दी गई ।

स्थापना दिवस के अवसर पर कोरबा सहित छत्तीसगढ़ वासियों को समिति की ओर से छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई । पदाधिकारी एवं उपस्थित लोगों में बड़ा ही उत्साह का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें: पिछले 109 सालों से धधक रहा है ये शहर, आग ऐसी कि सरकार भी हो गई फेल, जानें कहां है ये ‘नरक’

Editor in Chief























