छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया छत्तीसगढ़ स्थापना का रजत जयंती वर्ष

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  आज दिनांक 1/11/2025 को
दर्री रोड स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा अर्चन कर छत्तीसगढ़ महतारी की आरती एवं छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत से पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

IMG 20251101 20093314
उपरोक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के श्री सुरेश द्विवेदी श्री रामु पांडे विधिक सलाहकार श्री रजनीश निषाद महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी महंत संरक्षक श्रीमती कुसुम द्विवेदी श्रीमती शालू पनरिया लक्ष्मी महंत सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे उक्त गौरवशाली क्षण में वहां उपस्थित लोगों ने को प्रसाद का वितरण भी किया गया एवं छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा से अनवरत छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की प्रगति एवं सांस्कृतिक मूल्यों , संस्कृति , पारंपरिक खेलकूद पारंपरिक व्यंजनों एवं लगातार 22 वर्षों से समिति के क्रियाकलापों की जानकारी दी गई ।

IMG 20251101 WA0074

स्थापना दिवस के अवसर पर कोरबा सहित छत्तीसगढ़ वासियों को समिति की ओर से छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई । पदाधिकारी एवं उपस्थित लोगों में बड़ा ही उत्साह का माहौल बना रहा।

यह भी पढ़ें: 8 साल से लिव-इन में रह रही भारती गौतम की सड़ी-गली हालत में मिली लाश, पुलिस की जांच में फरार प्रेमी रोहित निकला ‘वाहीद’

यह भी पढ़ें: जिले में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे मुख्य अतिथि, दिलीप षड़ंगी व अलका चंद्राकर देंगी अपनी प्रस्तुति

यह भी पढ़ें: पिछले 109 सालों से धधक रहा है ये शहर, आग ऐसी कि सरकार भी हो गई फेल, जानें कहां है ये ‘नरक’

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -