थाना पाली पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई ढाबों की चेकिंग

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  नेशनल हाईवे पर स्थित डुमरकछार से बगदेवा तक ढाबों की आकस्मिक चेकिंग पाली पुलिस द्वारा किया गया हाईवे पर स्थित ढाबा अनिल ढाबा डुमरकछार, मन्‍नू ढाबा डुमरकछार, नारायण ढाबा डुमरकछार, अनिल ढाबा पाली, विराज होटल दिनेश गोस्वामी ढाबा पाली, बतरा ढाबा मुनगाडीह, सभी ढाबों का सघन चेकिंग किया गया किसी प्रकार की आपत्तिजनक नशे से संबंधित पदार्थ नहीं मिला सभी ढाबों का सख्त हिदायत दिया गया कि किसी प्रकार नशा संबंधी शिकायत नही मिलना चाहिये शराब पीना मना है का फ्लैग लगा हुआ होना चाहिये एवं वाहनों को सही ढंग से पाकिंग कराया जाये किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर सूचना तत्काल थाना में एवं डायल-112 को दिया जाएं।

IMG 20250723 WA0087 IMG 20250723 WA0088 IMG 20250723 WA0085

जांच के क्रम मे कुछ दिन पूर्व ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं उनके टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग की गई थी तथा नारायण ढाबा, मनू ढाबा, अनिल ढाबा, एवं गोस्वामी ढाबा को फूड लायसेंस न होने के कारण खाद्य अधिकारी द्वारा बंद कराया गया था एवं लायसेंस की प्रक्रिया तथा लायसेंस प्राप्त करने के उपरांत ही ढाबा का संचालन करने की सख्त हिदायत दी गई थी। यह चेकिंग अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:;बदलाव के दौर में पत्रकारिता में विश्वसनीयता बनाए रखना पत्रकारों की जिम्मेदारी, कार्यशाला में प्रदेश के दिग्गज पत्रकारों ने रखे अपने विचार, कोरबा प्रेस क्लब ने आयोजित किया कार्यशाला व व्याख्यान कार्यक्रम

यह भी पढ़ें:;अवैध हथियार रखने वालों पर बिलासपुर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, स्टेनलेस स्टील के बटनदार फोल्डिंग धारदार चाकू रखने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  बालको के वेदांता स्किल स्कूल में एआई स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ

यह भी पढ़ें:;RPF ने 56 युवतियों को एक ही ट्रेन कोच से किया रेस्क्यू, न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -