Featuredकोरबा

CCTV कैमरा चुराने वाले बदमाश के खिलाफ एसपी से की गई शिकायत, पुलिस को सौंपा गया CCTV फुटेज

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शिकायत कर्ता ईश्वर प्रसाद साहू निवासी पुरानी बस्ती रानी रोड कोरबा के द्वारा अपने मकान एवं आस-पास की सुरक्षा के लिए अपने स्वयं के आय से लगभग 18100/रु की लागत से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था जिसको आरोपी विशाल दास महंत (कृष गोलु) पिता मुकरित दास महंत निवासी लीम चौक भंडारी गली कोरबा तहसील व जिला कोरबा छ.ग. के द्वारा सीसीटीवी कैमरा को चोरी कर लिया गया है जिसकी जानकारी कैमरे के फुटेज से मिली है।

आरोपी विशाल दास महंत ने दिनांक 16/04/2025 की रात्री करीब 1.30 के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

आदतन बदमाश विशाल दास महंत के द्वारा पूर्व में प्रार्थी ईश्वर प्रसाद साहू के घर में हथियार लेकर घुस गया था तथा आरोपी द्वारा नशे की हालत में 15000/रु की मांग करने के संबंध में भी पुलिस से शिकायत की गई थी। लेकिन आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नही होने से उसका मनोबल बढ़ा हुआ है।

पीड़ित ईश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि आरोपी विशाल दास महंत के विरुद्ध थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गयी थी , लेकिन थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है ।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट महाकुंभ में चमके सितारे: राइनो वॉरियर्स और लेजेंड्स 11 की जबरदस्त जीत, अरविंद माणिकपुरी और प्रिंस मोदी ने लहराया परचम

यह भी पढ़ें: जिला खनिज न्यास की राशि का प्रत्यक्ष प्रभावित परिवार को मिले लाभ, माटी अधिकार मंच ने कलेक्टर से की मांग

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना को अंजाम देने वाली रशियन गर्ल को मिली जमानत, स्कूटी सवार की हो गयी थी मौत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button