खुद को सेना का लेफ्टिनेंट बता दिल्ली की महिला डॉक्टर से बनाए शारीरिक संबंध, जब असलियत सामने आई तो पीड़िता के पैरों तले खिसक गई जमीन

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली से एक अजीबो गरीब खबर सामने आ रही है, यहां सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान के बाद खुद को सेना का लेफ्टिनेंट बताकर एक प्रमुख सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर को धोखा देने और उससे दुष्कर्म करने के आरोप में 27 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

खुद को सेना का ‘लेफ्टिनेंट’ बताने वाला निकला ”डिलीवरी बॉय”

मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दक्षिण दिल्ली के छतरपुर निवासी आरव मलिक के रूप में हुई और वह ‘ई-कॉमर्स’ कंपनी में ‘डिलीवरी एजेंट’ के रूप में काम करता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता लगा कि आरोपी ने दिल्ली छावनी क्षेत्र स्थित एक दुकान से सेना की वर्दी ऑनलाइन माध्यम से खरीदी थी। अधिकारी ने बताया कि मलिक का भारतीय सेना से कोई संबंध नहीं है और उसने शिकायतकर्ता को गुमराह करने के लिए अपनी फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया था।

उच्च शिक्षित भी आ गयी झांसे में 

सरोजिनी नगर एन्क्लेव थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सरकारी अस्पताल में चिकित्सक के रूप में काम करने वाली 27 वर्षीय महिला इस वर्ष की शुरुआत में सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से मिली थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिमी) अमित गोयल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 30 अप्रैल से 27 सितंबर के बीच सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’, ‘व्हाट्सएप’ के जरिए मलिक ने महिला से लगातार बात की और खुद को कश्मीर में तैनात सेना का लेफ्टिनेंट बताया।

इन धाराओं के तहत हई गिरफ्तारी

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा, ”महिला का विश्वास जीतने के लिए आरोपी ने सेना की वर्दी पहनकर उसे अपनी फोटो भी भेजी। बाद में वह (आरोपी) महिला के घर आया, महिला को कुछ खिलाया और इसके बाद उससे शारीरिक संबंध बनाए।” पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर 16 अक्टूबर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) (दुष्कर्म), 351 (आपराधिक धमकी), 319 (पहचान छिपाकर धोखाधड़ी) समेत अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें :  कलयुगी बेटे ने बड़ी बेरहमी से मां-बाप को उतारा मौत के घाट, बोरे में भरकर नदी में फेंकी लाश, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

यह भी पढ़ें: जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, 6 पटवारियों समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल, वायरल वीडियो से राजस्व विभाग में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: इंटेलिजेंस ब्यूरो ACIO भर्ती, 258 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; वेतन 1,42,400 रुपये तक; अंतिम तिथि 16 नवंबर 2025

यह भी पढ़ें: पिता ने सौतेली बेटी को उतारा मौत के घाट, सास से पत्नी बनी जुबेदा बोली- एनकाउंटर कर दो

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -