Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कुछ लड़के रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के लिए खड़े हो गए और कुछ ही सेकंड में एक भयानक हादसे का शिकार हो गए। पीछे से तेज रफ्तार ट्रेन आती है और पलक झपकते ही सभी को रौंदती हुई निकल जाती है।
ट्रैक के बीच खड़े होकर बना रहे थे वीडियो
वीडियो में दिखाया गया है कि हादसे में वीडियो बना रहा केवल एक ही लड़का बच पाता है, बाकि सब हादसे का शिकार हो जाते हैं। यह वीडियो इतना भयावह है कि देखने वालों की रूह कांप गई। हालांकि, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से वीडियो से जुड़े तथ्यों और सत्यता की पुष्टि नहीं कर सका है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के रेलवे ट्रैक पर मोबाइल कैमरा सेट करके रील शूट करने की कोशिश कर रहे थे। उनमें से एक लड़का कैमरा पकड़ता है, जबकि बाकी ट्रैक के बीच खड़े होकर स्टाइल में पोज देने लगते हैं। तभी अचानक पीछे से आती ट्रेन की आवाज सुनाई देती है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
ट्रेन इतनी तेज रफ्तार में थी कि किसी को बचने का मौका ही नहीं मिला। कैमरे में यह पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
https://x.com/ProudOffIndian/status/1983739181043216831?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1983739181043216831%7Ctwgr%5E4ad9cbb3e0258dd616d228b69246058c0b26e066%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
यूजर्स इस वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, “सोशल मीडिया के चक्कर में लोग अपनी जान तक खतरे में डाल रहे हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “ये रील नहीं, रियल लाइफ का सबक है – कभी भी ट्रैक के पास फोटो या वीडियो न लें।” किसी ने कहा कि अच्छा हुआ धरती का बोझ हल्का हुआ। तो किसी ने कहा इस महामारी का यही इलाज है । अब ऊपर जाकर रील बनाएगा । वहीं, कई लोगों ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
रेलवे ने भी ऐसी घटना को लेकर चेतावनी जारी की है कि ट्रैक पर फोटोग्राफी या वीडियो बनाना जानलेवा साबित हो सकता है और यह कानूनन अपराध है। इस हादसे ने एक बार फिर सभी को याद दिलाया है कि एक वायरल वीडियो की चाह में जान जोखिम में डालना किसी भी कीमत पर समझदारी नहीं है।
यह भी पढ़ें::पुरुषों के दर्द को आवाज देती “हाय जिंदगी” 14 नवंबर को होगी रिलीज़, पुरुषों के मौन दर्द पर बोलेगा पर्दा
यह भी पढ़ें::हरियाणा में 164 तरह के छोटे अपराध अब कोर्ट नहीं जाएंगे, मुकदमा थाने में ही खत्म, लगेगा केवल जुर्माना

Editor in Chief























