उत्तरप्रदेश
कानपुर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के कानपुर के जाजमऊ में एक महिला के साथ लिव इन में रह रहे उसके प्रेमी की घिनौनी करतूत सामने आई है। महिला ने लिव इन में रह रहे प्रेमी पर 13 साल की बेटी से दुष्कर्म (Rape) करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पिछले एक साल से कर रहा था रेप
महिला का कहना है कि जब वह काम पर जाती थी तो उसका प्रेमी उसकी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाता था। यही नहीं धोखेबाज प्रेमी ने मुंह खोलने पर मां-बेटी को मार डालने की धमकी भी दी थी। घुट-घुटकर जी रही किशोरी ने जैसे-तैसे हिम्मत कर मां को आपबीती बताई कि आरोपी पिछले एक साल से उसके साथ दरिंदगी कर रहा है। मूल रूप से जालौन निवासी आरोपित को देर शाम पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।
पति ने साथ छोड़ा तो आरोपी के साथ लिव में रहने लगी महिला
मूलरूप से दिल्ली दक्षिण में रहने वाली एक महिला के मुताबिक 15 साल पहले उनका विवाह विकास से हुआ था। परिवार में एक बेटा व एक बेटी है। 8 साल पहले पति ने छोड़ दिया और बेटे को साथ ले गया। वह बेटी के साथ जाजमऊ के जखई बाबा मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहने लगी। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण के दौरान भेल-पूरी का ठेला लगाने वाले अजीत नाम के युवक से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान उसने जाल में फंसा लिया और लिव इन में साथ रहने लगी।
पॉक्सो के तहत मामला दर्ज
इस संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित अजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी का मेडिकल कराया गया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। जिसके बाद आरोपी अजीत के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : शादी से ठीक पहले अपने होने वाले दामाद संग फरार हुई सास, ताकती रह गई दुल्हन बनने वाली बेटी !

Editor in Chief






