छत्तीसगढ़ राज्य फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  जिला के चेस एसोसिएशन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता का किया गया था यह आयोजन सी एस बी के सीनियर क्लब में रखा गया था जिसका प्रारंभ 20 अगस्त को किया गया था जिसका समापन समारोह आज दिनांक 22 अगस्त को रखा गया था इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश के 22 जिलों के 199 बच्चों ने हिस्सा लिया था इस कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी बतौर अतिथि सादर आमंत्रित किए गए थे जहां चेस एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा उनका स्वागत किया गया l

IMG 20250822 WA0685 IMG 20250822 WA0680

जहां श्री मोदी ने प्रयुक्त प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि शतरंज एक बहुत ही अलग तरह का खेल है जिसमें सिर्फ दिमाग ही खेल करता है जबकि अन्य खेलों में पूरा शरीर खेलकूद करता है होने शतरंज के खेल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम जिस तरह से अपने जीवन में हर एक पल सोच समझ कर कदम रखते हैं । नीति बनाते हैं कि अगला हमारा परिणाम क्या होगा ठीक उसी प्रकार शतरंज में भी सोच समझकर चाल चलनी पड़ती है।

IMG 20250822 WA0679 IMG 20250822 WA0678

उन्होंने प्रतियोगिता में बिजय प्राप्त करने वाले बच्चों को जीत की बधाई देते हुए प्रतियोगिता में शामिल अन्य बच्चों को और भी लगन के साथ संघर्ष करने के लिए प्रेरित कियाl

वही भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा अन्य अतिथियों के साथ प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण कर मैडल से नवाजा।

IMG 20250822 WA0677 IMG 20250822 WA0684

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरी निकाय मंत्री श्री लखन लाल देवांगन विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत,प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया,पार्षद हटना अग्रवाल नवभारत समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख नौशाद खान,कोसाबादी मंडल के अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा दीपक यादव जिला के एसोसिशन के पदाधिकारी का प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के माता-पिता गण एवं अन्य गण मान्य नागरिक इस समारोह में शामिल हुए ।

यह भी पढ़ें :  बांदा में सपा नेता को लड़की ने फरसे से काटा, थाने पहुंच बोली- रेप की कोशिश कर रहा था, इसलिए मार डाला

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -