छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की तृतीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक का भव्य आयोजन 4 जनवरी को कृष्णा ग्रुप के सौजन्य से कोरबा स्थित हुंडई शोरूम परिसर में संपन्न हुआ। इस बैठक में प्रदेश के कोने-कोने से आए समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और समाज सेवा को नए आयाम देने के लिए 18 विभिन्न आयोगों के माध्यम से जिला और ग्राम स्तर तक कार्ययोजना तैयार करने पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई।
प्रमुख बिंदु एवं निर्णय
संगठनात्मक विस्तार: संगठन के चेयरमैन एवं प्रांतीय आयोग मुख्य संयोजक अशोक मोदी ने घोषणा की कि सेवा कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए जिला, तहसील, विकासखंड और ग्राम स्तर पर प्रत्येक आयोग में 11-11 सदस्यों की टीम गठित की जाएगी।
● सामाजिक सरोकार: मंगल परिणय समिति की संयोजिका शोभा केडिया ने जानकारी दी कि संगठन द्वारा अब तक 900 से अधिक विधवा, विधुर, तलाकशुदा एवं दिव्यांगजनों का पुनर्विवाह संपन्न कराया जा चुका है।
● शिक्षा व स्वास्थ्य: डॉ. मोहनलाल अग्रवाल, डॉ. अनिता अग्रवाल और डॉ. निर्मेश सिंघानिया ने उच्च शिक्षा ऋण, सम्मान अलंकरण और मेडिकल आयोग की आगामी योजनाओं का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथियों का संबोधन:
प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए संगठन के कार्यों को अनुकरणीय बताया। वहीं द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री (श्रम एवं उद्योग) लखनलाल देवांगन ने कहा कि अग्रवाल समाज सदैव सेवा और दान के कार्यों में अग्रणी रहता है। कार्यक्रम के अंत में कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
प्रायोजक एवं संगठन के उपाध्यक्ष राजा मोदी (डायरेक्टर, कृष्णा ग्रुप) ने ‘कृष्णा बुलेटिन’ का विमोचन कराते हुए कहा कि उनका समूह व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय उत्तरदायित्वों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
गरिमामय उपस्थिति:
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से समाज के निम्नलिखित प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे:-
* अग्रवाल सभा कोरबा के पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, वर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, सरगुजा संभाग के अध्यक्ष पवन अग्रवाल पत्थलगांव, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश मंगल बिल्हा, मंत्री नरेश मंगल बिल्हा.
* रायपुर: अनिल अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, रघुवीर अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, हरीकेश पालीवाल।
* दुर्ग/भिलाई: सुधीर बंसल, आशा बंसल, अतुल सिंघल, हिमांशु अग्रवाल, आशीष सक्सेरिया।
* बिलासपुर व संभाग: उमेश मुरारका, राज सुल्तानिया, नरेश सुल्तानिया, नित्यानंद अग्रवाल, बनवारी लाल अग्रवाल, सुरेश मंगल (बिल्हा), सत्यनारायण, नरेश मंगल, सोनू अग्रवाल।
* अंबिकापुर व सरगुजा: सुभाष गोयल, मंजू गोयल, शारदा गर्ग, पिंकू गर्ग, मधु गर्ग, सरला गर्ग, संगीता गर्ग, विजयराज अग्रवाल (विश्रामपुर).
* कोरबा : बजरंग लाल अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, भगवती प्रसाद गोयनका, अंकित गोयनका, विजय गोयनका, हार्दिक मोदी, प्रेमा अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, किरण मोदी, शिखा मोदी, निकिता मोदी, वेदांत मोदी, वैदिक मोदी, अवन्या मोदी, उमा बंसल, सरला मित्तल, कविता अग्रवाल, रश्मि सरावगी, रजनी डालमिया बालको.
* अन्य क्षेत्रों से: विनोद कुमार अग्रवाल (चांपा), जगजीत अग्रवाल (बसना), कमल अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, किशन अग्रवाल, हितानंद अग्रवाल (बलौदा), ओमप्रकाश अग्रवाल (सरायपाली), मोहनलाल अग्रवाल (धमतरी), आशीष अग्रवाल, हितेश कागलीवाल, अतुल सिंघानिया (बेमेतरा), अनूप अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल (डभरा)।
संचालन एवं आभार:
कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल (रायपुर), पी.पी. सिंह एवं पूनम चौहान ने किया। अंत में संगठन मंत्री गौरव मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक के पश्चात समाजसेवियों द्वारा सप्तदेव मंदिर में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। प्रांतीय स्तर की इस प्रथम बैठक की सफलता की सभी पदाधिकारियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें: रेलवे में 22,000 लेवल-1 पदों के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू

Editor in Chief









